25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kargil Vijay Diwas: जो लौट के घर ना आए….उनके लिए दीप जलाए

शहीदों के शौर्य को किया नमन, मातृ भूमि की रक्षा का संकल्प, कारगिल विजय दिवस पर फैला उजियारा, पत्रिका के आव्हान पर शहीद पार्क पर सामाजिक संगठनों ने जलाए कैंडल व दीप, एनसीसी कमांडेंट भी हुए शामिल

2 min read
Google source verification
patrika

reasons for Kargil War,kargil war memory,indo-pak kargil war,untold story of kargil war,Kargil War Heroes 2019,Kargil Vijay Diwas की खबरें,

उज्जैन। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार शाम शहीद पार्क पर देश के वीर जवानों के शौर्य को नमन किया गया। उज्जैन के वीर शहिद बलराम जोशी की प्रतिमा के नीचे कैंडल व शहीद स्तंभ के आसपास दीप जलाकर इनकी शहादत का यशोगान हुआ। पत्रिका के आव्हान पर लायंस क्लब अशोक, विश्व हिंदू परिषद, शहीद बलराम जोशी स्मृति मंच, अभिव्यक्ति मंच सहित अन्य सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने यहां मातृ भूमि की रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही अपने सपूतों को सेना में भेजने वाले परिवारों का सम्मान हुआ।
साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में अपने प्राणोंं की आहूती देकर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों की याद में हुए कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतों कि भी प्रस्तुति हुई। गायक ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा टीम ने गीतों के जरीए लोगों में देशभक्ति का जोश भरा। इस दौरान कर्नल सुरेंद्र सिंह व सैन्य सेवाओं से जुड़े पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
अमर शहीद बलराम जोशी की बहन महामंडलेश्वर माँ आनंदमयी भी मंचासीन रहीं। संचालन रिटा. सीएसपी सुभाषचंद्र दूबे ने किया। लायंस क्लब अशोक अध्यक्ष अशोक राठौर, ऋषिराज अरोरा, अशोक जैन चायवाला, शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, प. राजेश जोशी, देवेंद्र पुरोहित, कमल चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शौर्य रूपी दीपों से स्तंभ जगमगाया
शहीद पार्क स्थित स्तंभ के आसपास विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शौर्य स्वरूप में सैकड़ों दीप प्रज्जवलित किए। इस दौरान वीर शहीदों के जयकारे लगाए और राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने की संकल्पना दोहराई गई।
दुश्मनों से 25 मीटर की दूरी पर रहे, गोली भी लगी
सेना में कर्नल रहे सुरेंद्र सिंह इंदौर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच से उन्होंने कहां की कारगिल युद्ध दौरान मैं भी वहीं तैनात था। दुश्मनों से केवल 25 मीटर की दूरी पर 14 घंटे तक संघर्ष किया। भूखे रहकर हमारे देश के वीर जवानों ने ये युद्ध लड़ा। पाकिस्तानी सैनिक थक हार कर कहने लगे थें की हमें कई दिनों से छुट्टी नहीं मिली तो हम जवान इधर से कहते थें की हम तुम्हें हमेशा के लिए ही छुट्टी दे देंगे। बता दें की सिंह इंदौर में सैन्य भर्ती के लिए युवाओं को प्रशिक्षित भी करते है।