25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिखरने से बचा लिए 300 घरौंदे

समझाइश से बनी बात, छोटी-छोटी गलतियों पर थाने पहुंच जाते हैं पति-पत्नी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 16, 2015

patrika

patrika

उज्जैन.
जैसे पक्षी एक-एक तिनके से अपना घोंसला तैयार करता है, उसी प्रकार घर की छोटी-छोटी खुशियां और आपसी सामंजस्य मकान को घर बनाए रखता है। हिम्मत और प्रेम से घर को तैयार करने वाले पति या पत्नी की तिनके के समान एक छोटी गलती से घरौंदा उजड़ सकता है। कुछ एेसी ही समझाइश दी जाती है परिवार परामर्श केंद्र पर, जब घर के एक छोटे झगड़े पर दो परिवार थाने तक पहुंच जाते हैं। शहर के तीन थानों में स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने समझाइश देकर न सिर्फ दो परिवारों को फिर से मिलाया है, बल्कि पिछले एक वर्ष में 300 से अधिक परिवारों को टूटने से भी बचाया है। महिला थाना, कोतवाली थाना और जीवाजीगंज थाने पर स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर एक वर्ष में कई आवेदन आए हैं, जिनका निराकरण परामर्श केंद्र पर उपस्थित सदस्यों ने समझाइश देकर ही कर दिया। इन आवेदनों पर कार्रवाई की जाती, तो संभवत: कई परिवार टूटकर बिखर गए होते।


पिछले एक वर्ष में जीवाजीगंज, कोतवाली और महिला थाने में करीब 500 से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें तीनों केंद्रों पर उपस्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने न सिर्फ दोनों पक्षों को समझाइश दी, बल्कि उनके बीच समझौता कराते हुए घर के छोटे-छोटे झगड़ों का निराकरण कराया गया, बल्कि परिवारों को टूटने से भी बचाया। जिन आवेदनों या शिकायतों पर समझौता नहीं हो सका, उनमें प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई भी की है।

ये भी पढ़ें

image