31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपसरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घुमाया, जानिए पूरा मामला

उज्जैन जिले के झुटावद गांव का मामला...गांवलालों ने उपसरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया...

2 min read
Google source verification
upsarpanch.jpg

उज्जैन. किसी भी शख्स को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया जाए तो ये माना जाता है कि उस शख्स ने कोई गलती या कोई जुर्म किया गया होगा और उसे सजा के तौर पर गांव में गधे पर बैठाकर घुमाकर शर्मिंदा किया गया होगा। उज्जैन के झुटावद गांव में ग्रामीणों ने गांव के उपसरपंच को गधे पर उल्टा बैठाकर गांव में घुमाया लेकिन ये सब अच्छी बारिश के लिए किया गया एक टोटका था। ग्रामीणों का कहना है कि इस टोटके को करने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और इलाके में अच्छी बारिश करते हैं।

ये भी पढ़ें- बारिश के लिए तरह-तरह के जतन, टोटकों के जरिए इंद्रदेव को मनाने का प्रयास


अच्छी बारिश के लिए टोटका
महिदपुर रोड से 13 किमी. की दूरी पर बसे झुटावद गांव में गुरुवार को एक ऐसा टोटका किया गया जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। यहां अच्छी बारिश की कामना करते हुए ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव के पटेल (उप सरपंच) ईश्वर सिंह पंवार को गधे पर उल्टा बिठाकर मुक्तिधाम में परिक्रमा लगवाई। उसके बाद पूरे गांव में भी घुमाया गया। किसान सज्जन सिंह परमार, गोपाल पंड्या, गोवर्धन सिंह चौहान ने बताया मानसून की बेरुखी से सोयाबीन की फसल पर संकट खड़ा हो गया है। बारिश कराने के लिए टोटकों का सहारा लेना पड़ रहा है और इसी के कारण गांव के उप सरपंच को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया गया है। ढोल नगाड़ों के साथ गांव पटेल को गधे पर बैठाकर शोभायात्रा गांव में निकाली गई और देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की। बता दें कि महिदपुर रोड क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के बाद किसानों ने सोयाबीन की बुवाई कर दी थी, लेकिन बीते करीब तीन सप्ताह से बारिश नहीं होने की वजह से अब किसानों की फसलें मुरझाने लगी हैं, जिसके लिए किसान अब तरह-तरह के टोटके कर रूठे इंद्रदेव को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। मानसून की बेरूखी के कारण इस तरह के टोटकों की तस्वीरें प्रदेश के कई
जिलों से सामने आ रही हैं।

देखें वीडियो- बारिश के लिए टोटके कर रहे ग्रामीण

Story Loader