
Travel Blogger Naina Controversy: तस्वीरों में रोते हुए नजर आई थीं नैना ने महाकाल दर्शन व्यवस्था पर उठाया था सवाल. (फोटो सोर्स: एक्स)
Travel Blogger Naina in Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में दर्शन को लेकर एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए। मुंबई की ट्रैवल ब्लॉगर और श्रद्धालु नैना ने रोते हुए मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के दुर्व्यवहार और वीआइपी संस्कृति पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने बताया कि, वह पति अर्पित के साथ बाइक से भारत भ्रमण पर निकली हैं। इस दौरान वे महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे। सुबह 5:30 बजे से लाइन में लगे। दो घंटे बाद 7:30 बजे उनका नंबर आया। उनके हाथ में फोन देख महिला सुरक्षाकर्मी चिल्लाने लगी। जब नैना ने सफाई दी, तो एक पुरुष गार्ड अभद्रता करने लगा। वहीं दूसरी ओर वीआइपी लाइन में लोग वीडियो बना रहे थे। उन्हें जबरन पकड़कर अपराधियों की तरह कंट्रोल रूम ले जाया गया।
नैना के अनुसार, जब उनके पति अर्पित ने आगे खड़े वीआइपी लोगों द्वारा मोबाइल से शूट करने की बात की, तो गार्ड भड़क गया। दोनों को मंदिर परिसर से जबरन निकालकर कंट्रोल रूम ले जाया गया। वहां पूछताछ में सबसे पहले यही सवाल किया गया कि क्या उन्होंने वीआइपी टिकट लिया है।
नैना ने वीडियो ब्लॉग में वीआइपी दर्शन पर सवाल खड़े किए। कहा, ‘महाकाल को पशुपतिनाथ कहते हैं, जो पशु और मानव में भेद नहीं करते। फिर उनके दर्शन में ये भेदभाव क्यों?’ उन्होंने कहा, किसे कितनी देर दर्शन करने की अनुमति दी जाए, यह कौन तय करेगा? इस वीडियो पर देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं भी आईं। कई यूजर्स ने मंदिरों को आर्मी के हवाले करने तक को कहा। तो कुछ ने इसे धर्म के नाम व्यापार बताया।
मामले पर गंभीरता जताते हुए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नैना का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने साफ तौर पर लिखा है...हे महाकाल! "सिस्टम" को सद्-बुद्धि दें!!
Updated on:
28 May 2025 03:30 pm
Published on:
28 May 2025 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
