
murder,crime,death,assault,controversy,police,weapon,ujjain news,
उज्जैन. सोमवार रात १०.३० बजे विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र में एक महिला से मामूली विवाद के बाद उसके पति और देवर ने मिलकर गांव के व्यक्ति के यहां आए दो जीजा की सब्बल और धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी, हमले में बीच बचाव करने आया युवक भी घायल हुआ है। सूचना पर विजयगंज मंडी और बीएनपी देवास थाना पुलिस ने पहुंचकर शवों को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया जबकि घायल युवक को उपचार के लिए भर्ती किया है। मंगलवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे गए। वहीं रात भर तलाशी के दौरान हत्यारे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
दबिश देकर हत्यारों को पकड़ा
विजयगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया बीएनपी थाना क्षेत्र के गांव प्रेमनारायण पिता शंकरलाल निवासी ग्राम नकलन का विजयगंज मंडी में घर है यहां उसके दो जीजा राधेश्याम पिता कृपाराम भाटी निवासी नकलन व इंदरसिंह पिता भेरूसिंह सिसौदिया निवासी नेमनखेड़ा देवास मेहमानी में आये थे। दोपहर में नकलन गांव में वहीं के निवासी कमलनाथ की पत्नी से मामूली बात पर दोनों का विवाद हुआ था, मामला शांत होने के बाद सभी विजयगंज मंडी के घर आ गए। यहां रात का खाना खाने के बाद सभी सोने की तैयारी कर रहे थे कि नकलन गांव के कमलनाथ और आनंदीनाथ ने रात १०.३० बजे मेहमानों पर सब्बल और धारदार हथियार से हमला कर दिया। आवाज सुनकर घर मालिक प्रेमनारायण पहुंचा तो उस पर भी सब्बल से हमला कर घायल कर दिया।
सूचना पर विजयगंज मंडी व बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया जबकि घायल प्रेमनारायण को उपचार के लिए भर्ती किया है। वहीं रात भर विभिन्न ठिकानों पर दबिश मारकर पुलिस ने फरार हत्यारे कमलनाथ व आंनदीनाथ को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
हमलावर की पत्नी से हुआ था विवाद
घायल प्रेमनारायण ने बताया कि कल दिन में नकलन गांव में कमलनाथ की पत्नी से मामूली टक्कर के बाद दोनों का विवाद हुआ था। गाली गलौज के बाद मामला शांत भी हो गया। लेकिन विवाद में साडू भाइयों की हत्या हो जाएगी इसका अंदाजा नहीं था।
Published on:
16 May 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
