23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुष्कर्म के दो मामले : एक में भाजपा के पूर्व पार्षद का बेटा शामिल, तो दूसरे में स्कूल बस का ड्रायवर

एक मामले में भाजपा के पूर्व पार्षद का बेटा तथा दूसरे में देवास रोड स्थित निजी स्कूल के बस का ड्रायवर है।

2 min read
Google source verification
patrika

gang rape,crime,gangster,police,rape case,accused,ujjain news,case of misbehavior,

उज्जैन. शहर में पिछले दिनों दो दुष्कर्म के मामले हुए हैं। इनमें से एक मामले में भाजपा के पूर्व पार्षद का बेटा तथा दूसरे में देवास रोड स्थित निजी स्कूल के बस का ड्रायवर है।

मानसिक विक्षिप्त युवती से किया था सामूहिक दुष्कर्म
जीवाजीगंज क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने धरदबोचा है। सोमवार शाम को पुलिस ने इन दोनों का जुलूस निकाला। इनमें से एक पूर्व भाजपा पार्षद का पुत्र है।

दूध लेने आई थी
गुरुवार रात जीवाजीगंज निवासी युवती घर से कुछ दूर दूध डेयरी पर दूध लेने के लिए गई थी। इसी दौरान क्षेत्र के दो बदमाश उसे चाकू की नोक पर डरा धमकाकर बाईक पर बैठाकर मंगलनाथ क्षेत्र में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। देर रात युवती जैसे-तैसे घर पहुंची तो उसने घटनाक्रम के बारे में बताया। मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद रविवार को विक्की उर्फ विवेक पिता सुखराम गिरजे निवासी अवंतिपुरा और अल्फास उर्फ शादाब उर्फ गब्बू पिता रफीक वारसी निवासी आजाद कॉलोनी झांसापुरा को पकड़ा था। सोमवार शाम को दोनों आरोपियों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। विवेक वार्ड क्रमांक ८ से पूर्व भाजपा पार्षद मनोरमा पति सुखराम गिरजे का पुत्र है। विवेक फिलहाल भाजपा की राजनीति करता है।

घर में घुसकर किया दुष्कर्म
देवास रोड स्थित निजी स्कूल में काम करने वाले ड्राइवर ने गांव की महिला के साथ दुष्कर्म किया। परिवार को जान से मारने की धमकी देने से डरी महिला ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन जब वह मायके पहुंची तो माता-पिता के सामने फफक पड़ी और घटना के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता उसे महिला थाने लेकर पहुंची और घटना के बारे में बताया। मामले मंंे महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है।

निजी स्कूल में ही काम करती है महिला
महिला थाना प्रभारी रेखा वर्मा ने बताया कि नरवर स्थित ग्राम नौगांवा की महिला गांव के समीप स्थित निजी स्कूल में बच्चों की देखभाल का काम करती है। महिला का पति इंदौर में कारपेंटर है। वह गांव में सास, ससुर और तीन बच्चों के साथ रहती है। इसी स्कूल में उसी के गांव का अर्जुन कुमावत ड्राइवर है। अर्जुन आए दिन स्कूल में काम के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करता है। लेकिन महिला ने बदनामी के डर से किसी को ये बात नहीं बताई।

छत पर सोए थे घर के सदस्य
१६ मई गर्मी के चलते ससुर बाहर सो रहे थे और सास बच्चों के साथ छत पर थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अर्जुन रात १२ बजे दरवाजा खुला पाकर घर में घुस आया और महिला के कमरे में जाकर उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर पति और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी।

मायके गई, तब महिला ने बताई बात
इससे डरी हुई महिला ने सास-ससुर और पति को इसके बारे में नहीं बताया, लेकिन तीन दिन बाद बच्चों और पति की छुट्टी होने पर वह पति के साथ बडऩगर के समीप ग्राम ढोलाना स्थित मायके गई तो माता-पिता के सामने रो पड़ी और घटना के बारे में बताया। इसके बाद पति उसे महिला थाना लेकर पहुंचा, जहां महिला की शिकायत पर सोमवार को आरोपी अर्जुन के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अर्जुन की तलाश में पुलिस उसके गांव पहुंची लेकिन वह फरार हो चुका था।