शनिवार सुबह इंदौर रोड स्थित विद्या भवन की बस क्रमांक एमपी 13 पी 0351 शहीद पार्क से लक्ष्मी नगर की तरफ जा रही थी तभी देवास रोड स्थित ज्ञानसागर गल्र्स अकादमी की बस क्रमांक एमपी 13 पी 0262 जो कि जीरो पाईंट से कंट्रोल रूम की तरफ जा रही थी ने इसे घांसमंडी चौराहे पर टक्कर मार दी। ज्ञानसागर की बस ने पीछे की तरफ से विद्या भवन की बस को टक्कर मारी। जिसे वह पलट गई। दुर्घटना में विद्या भवन की बस में सवार स्टाफ राजेश पिता रामलाल निवासी पांड्याखेड़ी, राकेश पिता चंद्रशेखर निवासी ढांचा भवन, पिंकी पिता
कन्हैया निवासी नयापुरा, खुशबू पिता मोहन, कीर्ति पति नीलम कुमार निवासी केशरबाग कॉलोनी, श्रवण पिता राजपाल निवासी बुधवारिया, अजय पिता मनोहर एवं गरिमा पति जितेंद्र निवासी नीलगंगा घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ज्ञानसागर स्कूल बस के चालक प्रकाश भाटी निवासी हामूखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। बस को जब्त कर लिया गया है।