3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की चोरी में शामिल है यह गिरोह, कैमरे में कैद हुए दो युवक

गुना के रहने वाले इस गिरोह ने संभागभर में पहले भी दिया है कई वारदातों को अंजाम, पुलिस को आरोपियों की तलाश

2 min read
Google source verification
cctv

police,cctv,Ujjain,War crime,millions of theft,nagda,

नागदा. पिछले दिनों हुई एक ही रात में हुई लाखों रुपए की दो चोरियों की वारदातों के बारे में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। पुलिस का दावा है कि उसने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता लगा लिया है। ये वारदात मूल रूप से गुना क्षेत्र में रहने वाले पारदी गिरोह ने की है। वारदात के पहले और बाद में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए युवकों के नाम मितवा व सुरेंद्र हैं, ये दोनों इस चोर गिरोह के सदस्य है। इस गिरोह ने संभागभर में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस अब इनकी खोजबीन में लग गई है।
दरअसल पुलिस ने इन चोरियों की वारदात में उज्जैन के पंवासा क्षेत्र से कुछ लोगों को उठाया था। ये लोग इस तरह की वारदतों के मास्टर माइंड हैं। इनसे पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे में कैद युवकों को दिखाने के बाद पंवासा से लाए। संदिग्धों ने इस चोरी में पारदी गिरोह के होने की बात पुलिस को बताई है। यहीं नहीं पूछताछ के दौरान उन्होंने सीसीटीवी देखने के बाद आरोपियों की पहचान भी कर दी है। इनकी निशानदेही पर मंडी पुलिस ने उज्जैन के आसपास आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी की, लेकिन पुलिस यहां से बैरंग लौट आई है। अब पुलिस इस मामले में आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
संभागभर के थानों से मांगा रिकार्ड
मंडी पुलिस ने पार्दी गिरोह के इन दोनों सदस्यों की जानकारी संभागभर के थानों से मांगी है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार ये आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में कई थानों में बंद हो चुके हैं। इसी आधार पर पुलिस अब इन आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी सहित इनके फोटो सहित अन्य जानकारियां भी पुलिस जुआ रही है, ताकि पुलिस इन संदिग्धों के फोटो भी सार्वजनिक कर सकें।
मामले पर एक नजर
26 जनवरी की रात को मनोहरवाटिका निवासी अभय पोरवाल के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। पोरवाल का परिवार शादी में था, चोरों ने इसी का फायदा उठाकर यहां हाथ साफ कर दिया था। चोर पोरवाल के घर से लाखों रुपए के गहने सहित नकदी ले उड़े थे। इसी रात को चोरों ने गुलाबबाई कॉलोनी निवासी महेश राठौर के घर पर धावा बोलकर यहां से भी लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉड ने भी आकर मौके पर पड़ताल की थी। इस दौरान यहां से जांच दल को कुछ फिंगर प्रिंट मिले थे।
फिंगर प्रिंट का भी करेंगे मिलान
पुलिस इस मामले में दोनों वारदात वाली जगह से मिले फिंगर प्रिंट का मिलान भी मितवा व सुरेंद्र पारदी के फिंगर प्रिंट से करेगी, ताकि मामले में शक की कोई गूंजाईश नहीं रह जाए। पुलिस ने अब संदिग्धों की पहचान होने के बाद इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर काम पर लगाया है। पुलिस इन दोनों वारदातों को चुनौती के रूप में देख रही है।
इधर... पुलिस ने व्यापारी संगठन से 20 तक का मांगा समय
शहर में बड़ रही चोरियों के खुलासे के लिए नागदा व्यापारी संघ द्वारा ज्ञापन सौंपकर दिए गए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। समय पूरा होने के बाद पुलिस प्रशासन ने व्यापारी संगठन से बातचीत कर चोरियों की घटना के खुलासे के लिए 20 फरवरी तक का समय मांगा है। पुलिस का कहना है कि घटनाओं के संबंध में सुराग लग गए है। जल्द ही चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे।
पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है। हमें कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मामले में आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी।
रवींद्र बारिया, टीआइ