21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूडीए की त्रिवेणी और शिप्रा विहार अब निगम संवारेगा

५ हजार घरों की दोनों कॉलोनी निगम की हुई

2 min read
Google source verification
patrika

Ujjain,Municipal Corporation,Nagar Nigam,ujjain news,Colony,uda,Triveni,Ujjain Development Authority,shipra vihar,

उज्जैन. उज्जैन विकास प्राधिकरण की त्रिवेणी और शिप्रा विहार कॉलोनी आखिरकार पांच महीने की मशक्कत के बाद नगर निगम को हस्तांतरित हो गई। पांच हजार घरों की दोनों कॉलोनियों को अब निगम संवारेगा। यहा सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निगम के पास पहुंच जाएगी। हालांकि निगम १ फरवरी से दोनों कॉलोनियों की जिम्मेदारी संभालेगा। ऐसे में यहां रहे रहे करीब तीन हजार लोगों को मूलभूत सुविधाएं आसानी से मिलना शुरू हो जाएगी।
प्राधिकरण की ओर से विकसित की गई त्रिवेणी और शिप्रा विहार कॉलोनी को निगम को हस्तांतरित करने की प्रकिया अगस्त २०१७ से ही शुरू कर दी थी। कॉलोनी के हस्तांतरण के लिए यूडीए ने निगम को करीब ८.५० करोड़ रुपए भुगतान किए थे, लेकिन कॉलोनी में अधूरे निर्माण व सीवरेज सिस्टम के चलते हस्तांतरण की प्रक्रिया अटक गई थी। दोनों कॉलोनियों को लेकर महापौर ने भी निरीक्षण करते हुए कमियां पाई थी। इस पर निगम ने हस्तांतरण की नए सिरे से रिपोर्ट बनाते हुए यूडीए से अतिरिक्त राशि की मांग की थी। यूडीए ने यह राशि भी जमा कर दी थी। आखिरकार निगम ने बुधवार को पत्र जारी कर दोनों कॉलोनियों को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दे दी। हालांकि दोनों कॉलोनियां ३१ जनवरी तक यूडीए के पास रहेगी। इसके बाद निगम यहां की व्यवस्था संभाल लेगा। यूडीए के सहायक पीआरओ प्रवीण गेहलोत ने दोनों कॉलोनियों के हस्तांतरित होने के निगम के पत्र मिलने की पुष्टि की है।
हस्तांतरण पर ये मिलेगी सुविधा
कॉलोनी की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होगी। कचरा उठाने के लिए गाड़ी पहुंचेगी। स्ट्रीट लाइट का रखरखाव होगा। कॉलोनी में मुख्य पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। सड़कों को मरम्मत हो सकेगी। नई सड़कों का निर्माण भी होगा। बारिश में जलभराव जैसी समस्या का निदान होगा। निर्माण कार्य की निगम से तुरंत अनुमति मिलेगी।
प्राधिकरण की त्रिवेणी व शिप्रा विहार कॉलोनी को हस्तांतरित कर लिया गया है। यूडीए को इसकी सूचना दे दी गई है। निगम की ओर से १ फरवरी से यहां की व्यवस्था देखना शुरू करेगा।
विजय कुमार जे, निगमायुक्त