25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ujjain to Chittorgarh Trains: उज्जैन-चित्तौड़गढ़ ट्रेन शुरू, ये रहेगी टाइमिंग

Ujjain to Chittorgarh Trains: उज्जैन से मंदसौर-नीमच के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा छीन गई थी जो अब इस नई ट्रेन के चलने से पूरी हो जाएगी.....

2 min read
Google source verification
capture_2.png

Ujjain to Chittorgarh Trains

Ujjain to Chittorgarh Trains: आखिरकार हजारों लोगों का इंतजार खत्म हो गया और 12 मार्च से उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर ट्रैक पर दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने गाड़ी की समय सारणी भी जारी कर दी है। इस ट्रेन के चलने से उज्जैन-फतेहाबाद-रतलाम-जावरा-मंदसौर-नीमच जाने व आने वालों को काफी सुविधा होगी। ट्रेन को रेलवे बोर्ड के कोचिंग निदेशक विवेककुमार सिन्हा ने सितंबर में मंजूर कर दिया था।

जाने में 6 घंटे 50 मिनट, वापसी में 6 घंटे 10 मिनट लगेंगे उज्जैन से चलकर चित्तौड़गढ़ (291.11 किमी) पहुंचने में ट्रेन को 6 घंटे 50 मिनट लगेंगे लेकिन वापसी में 40 मिनट कम लेकर ट्रेन यह सफर 6 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी। जाने में इसकी रफ्तार करीब 42.6 किमी प्रतिघंटा और वापसी में रफ्तार 47.20 किमी प्रति घंटा रहेगी।

फतेहाबाद गेज आमान परिवर्तन के बाद से रेल यात्री उज्जैन से फतेहाबाद-रतलाम-मंदसौर-नीमच-चित्तौड़गढ़ के लिए तेज गति से चलने वाली ट्रेन की मांग कर रहे थे। वर्ष 2016 के सिंहस्थ के समय से की जा रही मांग के बाद रेलवे बोर्ड ने इसकी मंजूरी दी। मंजूरी के बाद इसकी सूचना भी जारी कर दी।

बता दें, वर्तमान में उज्जैन से रात 8 बजे तक मंदसौर-नीमच के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। रात करीब 8.30 बजे भोपाल-जयपुर ट्रेन है। उसके बाद इंदौर-उदयपुर ट्रेन है जो यह पहले इंदौर से सुबह चलती थी लेकिन कुछ कारणवश इसे रात को चलाना शुरू कर दिया गया। ऐसे में उज्जैन से मंदसौर-नीमच के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा छीन गई थी जो अब इस नई ट्रेन के चलने से पूरी हो जाएगी।

ये रहेगा शेड्यूल

उज्जैन से सुबह 10.30 बजे चलकर 11.10 बजे फतेहाबाद, दोपहर 1.30 बजे रतलाम, 2.15 बजे जावरा, 3.17 बजे मंदसौर, 4.10 बजे नीमच, 4.42 बजे निंबाहेड़ा, 5.20 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। वापसी में चित्तौड़गढ़ से शाम को 5.40 बजे चलकर निंबाहेड़ा 6.12, नीमच 4.42, मंदसौर 7.38, जावरा रात 8.28, रतलाम 9.10, फतेहाबाद 10.44 होते हुए उज्जैन रात 11.50 बजे पहुंचेगी।

रैक का करना होगा इंतजार

लंबे समय से रेल मंडल को उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू ट्रेन चलाने के लिए मेमू के रैक का इंतजार था, अब भरोसा मिला है कि करीब 12 डिब्बों वाला रैक इस माह के अंत में मिलेगा। जब रैक मिलेगा, तब तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी होगी इसलिए रेलवे 12 मार्च से आईसीएफ यानी की सामान्य डिब्बों से ही इस ट्रेन को शुरू कर रहा है।