काफी दिनों से महाराजवाड़ा क्रमांक एक स्कूल को नागझिरी में शिफ्ट करने की कवायद चल रही थी, जिसपर शनिवार को मुहर लग गई। जुलाई से शुरू होने वाला नया सत्र नागझिरी स्थित स्कूल में ही चलेगा। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया कि अब यह स्कूल नागझिरी में लगेगा, इससे इस क्षेत्र के बच्चों को फायदा होगा । उन्हें स्कूल के लिए लंबा रास्ता नहीं तय करना पड़ेगा ।