19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News : दुनिया की पहली वैदिक घड़ी के एप पर साइबर अटैक, पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण

Ujjain News : एमपी के उज्जैन में लगी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी के एप पर साइबर अटैक किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ujjainvedic_watch.jpg

एमपी के उज्जैन में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी की पीएम मोदी ने 1मार्च को वर्चुअली लोकर्पण किया था। वैदिक घड़ी के एप की लॉन्चिंग के पहले ही साइबर अटैक हो गया है।जिससे एप की प्रोसेस स्लो हो गई है।शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर एप की लॉन्चिंग होनी थी। लेकिन उससे पहले ही हैकर्स द्वारा साइबर अटैक कर दिया गया।


वैदिक घड़ी को बनाने वाले आरोह श्रीवास्तव ने बताया है कि साइबर अटैकर्स ने वेबसाइट पर लाखों की तदाद में बाट्स छोड़े हैं। ये अटाक गुरुवार को हुआ था।वेबसाइट को थोड़ा बहुत रिकवर कर लिया गया है। घड़ी का डिस्प्ले दिख रहा है। लेकिन नए यूजर को एप पर नहीं दिखेगा।आगे ऐसा न हो इसके लिए प्रोग्रामिंग की मदद से वेबासाइट को ठीक किया जाएगा। इसमें करीब एक महीने का समय लग जाएगा।

ये भी पढ़ें - चंद्रग्रहण, सूर्यग्रहण और शुभ मुहूर्त बताएगी ये घड़ी, जानें इसमें क्या है खास

ये भी पढ़ें - दुनिया की पहली वैदिक घड़ी का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, जानें इसमें क्या है खास


वैदिक घड़ी को इंटरनेट और ग्लोबल पॉजिशिनिंग सिस्टम यानी जीपीएस से जोड़ा गया है। इससे इंडियन टाइम स्टैंडर्ड(IST),ग्रीनवीच मीन टाइम (GMT) विक्रम संवत्, सूर्योदय- सूर्यास्त,ग्रह,भद्रा,योग, नक्षत्र,चौघड़िया, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण की जानकारी आसानी से मिल पाएगी। एमपी के उज्जैन में जीवाजी वैधशाला के पास में जंतर-मंतर के पास एक 85 फीट ऊंचा टावर बनाया गया है। यह पहली ऐसी घड़ी होगी जिसमें भारतीय काल की गणना को दर्शाया जाएगा। महाकाल की नगरी उज्जैन को वैसे ही टाइम कैलकुलेशन का सेंटर माना जाता है। बता दें कि, यहां से ट्रॉपिक ऑफ कैंसर गुजरी है।