
उज्जैन। शहर में होमगार्ड के एक जवान रवि शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बेड पर बैठा है और आसपास 500 के नोटो की गड्डियां बिखरी पड़ी हैं। एक गड्डी हाथ में लेकर वह खेल रहा है। होमगार्ड का जवान और बैकग्राउंड में पैसा-पैसा करती है, क्यों पैसे पर तू मरती है...पर पैसे उड़ा रहा है। सोशल साइट पर वीडियो अपलोड करने के बाद सैनिक रवि शर्मा पर विभाग ने जांच के निर्देश दिए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार संबंधित से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है। उज्जैन एसपी ने इस वीडियो की जांच करने के आदेश एडिशनल एसपी को दिए हैं।
बीते दिन सोशल मीडिया पर अचानक एक वाडियो वायरल होता है। वीडियो में रवि शर्मा घर के अंदर साधारण कपड़ों में पलंग पर लाखों रुपये के 500 के नोटों की गड्डियां को लिए बैठा हुआ है। साथ ही एक बॉलीवुड का गाना भी रवि शर्मा द्वारा डाला गया। इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के साथ ही भांत-भांति की चर्चा होने लगी। बता दें कि वीडियो में ये होम गार्ड का ये जवान वर्दी में नहीं है।
जब मीडिया ने होमगार्ड के जवान रवि शर्मा से बात की तो उसने बतया "उसने हाल ही में एक मकान बेचा. जब कुछ लोगों ने उसकी मदद नहीं की तो उसने इस वीडियो पोस्ट किया है. वह ये बताना चाह रहा है कि समय किसी का एक सा नहीं रहता। ये वीडियो उन लोगों के लिए जो किसी की मदद नहीं करते और हंसी उड़ाते हैं. इसके अलावा उसका कोई और उद्देश्य नहीं था. ये कोई अवैध रूप से कमाए हुए नोट नहीं हैं."
अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिस पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने संज्ञान में लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले में एडिशनल एसपी को जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि संबंधित होमगार्ड सैनिक के रुपयों का सोर्स क्या है? इसकी जांच की जाएगी, अगर रुपयों का कोई अवैध सोर्स पाया गया तो राशि जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
02 Apr 2024 11:44 am
Published on:
02 Apr 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
