
उज्जैन। मध्यप्रदेश से राजस्थान के बीच बन रहा यह फोरलेन तीन माह बाद बनकर तैयार हो जाएगा। इससे राजस्थान जाने वाले और वहां से आने वाले लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दो प्रमुख मार्ग उज्जैन-झालावाड़ टू-लेन तथा देवास-उज्जैन फोरलेन मार्ग जुलाई माह तक पूरे हो जाएंगे। वर्तमान में दोनों सडक़ों का काम 82 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं उज्जैन-गरोठ मार्ग के तीन पैकेज व उज्जैन से बदनावर फोरलेन मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है और दोनों ही मार्ग का 10 प्रतिशत कार्य अभी तक हुआ है।
यह जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को नेशनल हाइवे के अधिकारियों ने दी। कलेक्टर गुरुवार को विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन यंत्री को निर्मित किए जाने वाले मार्गों में प्लांटेशन का कार्य गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण जहां-जहां भी प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का नुकसान हुआ है उसे नेशनल हाइवे द्वारा ठीक किया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्तमान में जिले में 9 सडकों का निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही 11 छोटी पुल-पुलियाएं बनाई जा रही हैं। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सडक़ के निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, हाउसिंग बोर्ड, चिकित्सा विभाग एवं सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
पीएम सड़कों को दिसंबर तक पूर्ण करें
बैठक में कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 से लम्बित प्रधानमंत्री सडक़ें जिनमें नरसिंगा से पीरझलार, खाचरौद से कुम्हारवाडी, उज्जैन-इन्दौर पंथपिपलई रोड, लोहाना भीमावद मार्ग को जून माह के अन्त तक तथा रत् नाखेडी-बामोरा रिंग रोड को दिसम्बर माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह महुडी, लिंबादित, कपेली, कायथा, खारपा, बागोदा से करंज, कायथा से हात्याखेडी आदि निर्माण कार्यों को भी समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ेंः
Published on:
17 Mar 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
