19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: यहां लागू हुआ योगी बाबा का आदेश, दुकानों पर मालिकों के नाम की तख्ती जरूरी, वरना भरो जुर्माना

MP News: एमपी में योगी बाबा का आदेश जारी, दुकान पर लिखना होगा मालिक का नाम और मोबाइल नंबर, नियम का उल्लंघन किया तो भरना होगा जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification
MP news

यूपी की तर्ज पर एमपी के उज्जैन में भी दुकानों पर लटकानी होगी नाम की तख्ती, आदेश।

MP News: उज्जैन माहने शनिवार को दुकान मालिकों को अपनी दुकानों के बाहर अपना नाम और मोबाइल नंबर की प्लेट लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों और ठेले वालों को अपनी दुकानों और ठेलों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश के बाद ये एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन में भी निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं सीएम के पास भी मध्य प्रदेश में योगी बाबा के इस नियम को लागू करने के लिए भाजपा नेताओं ने पत्र लिखा है।

महापौर बोले उल्लंघन करने वालों को भरना होगा जुर्माना

मामले में उज्जैन महापौर मुकेश ततवाल ने कहा कि नगर निगम के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना भरना होगा। निर्देशों का उल्लंघन यदि पहली बार हुआ तो 2,000 रुपए और दूसरी बार पकड़े जाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना देना होगा।

आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और पारदर्शिता

महापौर ने ये भी कहा है कि इस आदेश का उद्देश्य सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इसका उद्देश्य मुस्लिम दुकानदारों को निशाना बनाना नहीं है।

सीएम को लिखा पत्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दुकानों पर मालिक का नाम लिखने की मांग जोर पकड़ रह है। इसके लिए इंदौर के दो भाजपा विधायकों रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है और इस संदर्भ का आदेश जारी करने का आग्रह किया है।

उधर जबलपुर कैंट से भाजपा विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने भी खान-पान और फल की दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखने की मांग को सही करार देते हुऐ इसका समर्थन किया है।

ये भी पढे़ं: Holiday: सावन सोमवार की इन डेट्स में छुट्टी का आदेश जारी