23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter: यूपी पुलिस के नक्शे कदम पर एमपी पुलिस, रात 3 बजे बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर

Encounter: पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला करने वाले बदमाश का पुलिस ने कुछ घंटों में ही किया शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में लगी गोली...।

2 min read
Google source verification
Short Encounter

Encounter: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की पुलिस भी यूपी पुलिस के नक्शे कदम पर चल रह है अगर ऐसा कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। दरअसल उज्जैन पुलिस ने एक बदमाश का देर रात तीन बजे शॉर्ट एनकाउंटर किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जिस बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर हुआ है उसने कुछ घंटे पहले ही उज्जैन में एक पुलिस आरक्षक पर चाकू से हमला किया था।

रात 3 बजे बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात माधव नगर थाने के आरक्षक आकाश जाटव व विक्रम सिंह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक बाइक पर तीन बदमाश दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने आरक्षक आकाश पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस की पांच टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे नीलगंगा पुलिस टीआई विवेक कनोडिया को सूचना मिली की तीन बदमाश सांवराखेड़ी के रास्ते से नागदा की तरफ भागने की फिराक में हैं। उन्होंने टीम के साथ नाकेबंदी की और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। टीआई ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें गोली एक बदमाश के पैर में लगी। जिसे घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


यह भी पढ़ें- गुरूदेव की बड़ी भविष्यवाणी…'शादी की तो कम हो जाएंगी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की शक्तियां'

फरार तीसरा बदमाश भी गिरफ्तार

शॉर्ट एनकाउंटर में जहां एक बदमाश के पैर में गोली लगी है तो वहीं दूसरा बदमाश भी घायल हुआ है। हालांकि एक बदमाश भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने उसे भी कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि उसके साथियों से पूछताछ कर रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों बदमाशों में से एक नाबालिग है जो कि सबसे आखिरी में पकड़ा गया है वहीं दो अन्य बदमाशों के नाम महेश चौहान व राहुल बोस हैं जो कि रतलाम के रहने वाले हैं। साथ ही ये भी पता चला है कि तीनों बदमाश गुरुवार को ही घटिया में एक लूट कर उज्जैन भागकर आए थे।


यह भी पढ़ें- भोपाल के युवक ने बेंगलुरु में लड़की को बेरहमी से मार डाला, सामने आया रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो