
आइजी गुप्ता ने क्राइम बैठक में रैंज के सभी थानों से मौजूद संसाधन व जानकारियों की मांगी रिपोर्ट
उज्जैन. त्योहार व राम मंदिर पर आने वाले फैसले को देखते हुए उज्जैन रैंज में पुलिस तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को आइजी राकेश गुप्ता द्वारा ली गई रैंज की बैठक में एसपी से अपने क्षेत्रों के थानों में अप्रिय स्थिति से निपटने की क्या तैयारी है को लेकर जानकारी मांगी। इसमें थानों से बलवा ड्रील की सामग्री, वाहन, मुख्य सड़कें व नक्शे, अस्पताल, एंबुलेंस, डॉक्टर, संवेदनशील क्षेत्र, शांति समिति के सदस्य सहित अन्य जानकारी मांगी है। वहीं आइजी गुप्ता ने एसपी के साथ जिले में विभिन्न बिदुंओ पर अपराध नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की। विशेषकर पॉक्सो एक्ट व महिला से जुड़े अपराधों पर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में समीक्षा की। बैठक में गौरव राजपूत, पुलिस उप महानिरीक्षक, रतलाम रैंज, अनिल शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक, उज्जैन रैंज, उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर, देवास एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी, शाजापुर एसपी पंकज श्रीवास्तव, आगर एसपी सविता सोहाने, रतलाम एसपी गौरव तिवारी, मंदसौर एसपी हितेश चौधरी नीमच एसपी राकेश
सगर मौजूद थे।
इन बिंदुओं पर भी चर्चा
- जनवरी से सितंबर 19 तक विगत तीन वर्ष के घटित शरीर संबंधी अपराधों, सम्पत्ति संबंधी अपराधों, पर समीक्षा की गई।
- पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत लंबित अपराधों एवं समंस/वारंट की तामीली की समीक्षा ।
- ऐसे अपराधी, जिनके विरूद्व तीन या तीन से अधिक अपराध पंजीबद्व हैं, उनके विरुद्व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर, बाउंड ओवर कराने, उनके फोटोग्रॉफ्स लिए जाएं।
- अज्ञात हत्या के प्रकरणों की जांच करने, महिलाओं के विरुद्व घटित अपराधों को गंभीरता से लिया जाए।
- साम्प्रदायिक संवेदनशीलता पर थानों की सुरक्षा योजना तैयार करने, एक्सीडेंटल प्रकरणों में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाए।
-दीपावली पर्व के पूर्व विस्फोटक सामग्री/पदार्थ विक्रय करने वाले सभी लाइसेंसियों की जांच की जाए।
- सोशल मीडिया पर नजर रखने तथा संदिग्धता पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Published on:
23 Oct 2019 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
