
Ujjain Rape Case की घटना ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को झकझोर दिया है। रेप पीड़ित 12 साल की बच्ची का बिना कपड़ों के मदद की आस में गलियों में भटकने का जो वीडियो सामने आया वो दिल दहला देने वाला है और हर तरफ इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी है। पुलिस ने बच्ची से हैवानियत करने वाले आरोपी भरत सोनी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे 7 दिन की ज्यूडिशयल रिमांड पर भेज दिया गया है। लेकिन घटना से लोग किस कदर नाराज हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी के पिता ने ही उसे गोली मार देने की बात कही है।
उसे गिरफ्तार क्यों किया, गोली मार देते- आरोपी के पिता
बच्ची से हैवानियत करने वाले ऑटो ड्राइवर भरत सोनी की गिरफ्तारी के बाद उसके पिता का बयान सामने आया है। आरोपी के पिता राजू सोनी ने कैमरे के सामने साफ साफ कहा है कि बेटी मेरी हो या किसी की, इस तरह का काम करने वाले को जीने का कोई अधिकार नहीं है। मेरे बेटे ने बहुत गलत काम किया है पुलिस को उसे गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था बल्कि गोली मार देनी थी। उन्होंने कहा कि बेटे की इस घिनौनी हरकत से उनका पूरा परिवार बेहद परेशान है। खाना तक नहीं खा पा रहे हैं, सोचता हूं परिवार को मार डालूं और खुद भी मर जाऊं? किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहे बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही है, हम घर के बाहर तक नहीं बैठ पा रहे।
छोटे बेटे की हो चुकी है मौत
आरोपी भरत सोनी के पिता राजू सोनी ने बताया है उन्होंने किसी तरह से पत्नी को समझा दिया है कि हमारा लड़का मर गया है। राजू सोनी ने आगे बताया कि उनके बेटे की कुछ समय पूर्व मौत हो गई थी। वो ऑटो चलाता था और ऑटो की किस्त भरनी थी इसलिए भरत को ऑटो चलाने के लिए दिया था। लेकिन उसने ये घिनौनी हरकत कर डाली। पुलिस के मुताबिक आरोपी भरत ने ऑटो के अदर सबूतों व नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी।
देखें वीडियो- तेज रफ्तार बस का टायर फटा और पुल से नीचे जा गिरी, LIVE VIDEO
Published on:
29 Sept 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
