इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के मध्यप्रदेश के निवासियों को रामेश्वरम्, द्वारका, तिरुपति तथा पुरी तीर्थ-स्थल के दर्शन करवाये जायेंगे। इसके अन्तर्गत ही उज्जैन जिले के 357 तीर्थ-यात्री 14 सितम्बर को रामेश्वरम तीर्थ-दर्शन के लिये रवाना होंगे। यात्रियों ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इन्हें आवश्यक दस्तावेज यात्रा के दौरान रखने के लिए भी कहा गया है।