23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ujjain: महाकाल मंदिर में VIP कोटा व्यवस्था खत्म, नहीं मिलेगी प्रोटोकॉल की सुविधा

Ujjain: आम श्रद्धालुओं को ऑनलाइन अनुमति पहले से अधिक संख्या में उपलब्ध हो सकेगी..................

less than 1 minute read
Google source verification
 Ujjain Mahakal temple

Ujjain Mahakal temple

Ujjain: राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन तडक़े 4 बजे होने वाली भस्म आरती में नेता-मंत्री का वीआइपी कोटा रहता है, जो कि आचार संहिता लागू होने के कारण खत्म हो गया है। अब इनको मिलने वाली प्रोटोकॉल वाली 350 अनुमति आम लोगों को ऑनलाइन मिल सकेगी।

प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही महाकाल मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्म आरती अनुमति शनिवार से बंद कर दी गई है। इनकी अनुमति वाली संख्या अब ऑनलाइन में बढ़ाई जा रही है। आम श्रद्धालुओं को ऑनलाइन अनुमति पहले से अधिक संख्या में उपलब्ध हो सकेगी। बता दें कि नेताओं को 350 भस्म आरती अनुमति सुविधा दी जाती है। इस सुविधा को ऑनलाइन किया गया है। साथ ही राजनीतिक आधार पर दर्शन के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था भी आचार संहिता लागू रहने तक बंद रहेगी।

इन्हें नहीं मिलेगी प्रोटोकॉल की सुविधा

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न राजनीतिक दल के प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रोटोकॉल के लिए आने वाले अतिथियों के नाम लेना बंद कर दिए गए हैं। यदि यह सुविधा जारी रखते हैं तो आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसलिए शनिवार से ही मंदिर समिति ने यह व्यवस्था बंद कर दी गई है।