17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल लोक के साथ बड़ा तोहफा, उज्जैन में अब अंतरिक्ष की भी कर सकेंगे सैर

यूक्रेन से भारत पहुंची, अभी उज्जैन नहीं आ सकी थ्री-डी मशीन, इंस्टॉलेशन में देरी      

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain_new_project.png

,,

उज्जैन. तारामंडल को थ्री-डी में अपग्रेड कर पर्यटकों को लुभाने की कवायद अब देरी में भटक रही है। दरअसल सौरमंडल की थ्री-डी सैर कराने के लिए यूक्रेन से मशीन आयात की गई, जो भारत तो पहुंच गई, लेकिन अभी उज्जैन तक नहीं पहुंच सकी। बता रहे हैं कि यूक्रेन में युद्ध के कारण वहां से एक्सपोर्ट होने में देरी के चलते मशीन अभी नोएडा में रखी है, जहां से उज्जैन आने के बाद इसके इंस्टॉलेशन में समय लगेगा। इसलिए नए साल की शुरुआत में थ्री-डी सौरमंडल की सैर नहीं हो सकेगी। थ्री-डी सौरमंडल सैर के लिए पर्यटकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

श्री महाकाल लोक से बढ़ी भीड़
इन दिनों शहर में श्री महाकाल लोक के कारण भक्त पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ रही है। धार्मिक नगरी उज्जैन के विभिन्न धार्मिक स्थलों के साथ यह समय है कि तारामंडल को भी प्रसिद्धी मिल सकती, लेकिन मशीन की उपलब्धता में देरी के कारण इसके प्रचार-प्रसार में भी लेट लतीफी की जा रही है।

बता दें कि इस समय प्रतिदिन उज्जैन आने वाले बाहरी पर्यटकों की संख्या एक लाख से अधिक है, जो यहां आने के बाद पूरे उज्जैन के सभी स्थानों की सैर करना चाहते हैं। ऐसे में उज्जैन का विश्वस्तरीय तारामंडल को भी अच्छा राजस्व मिल सकता था, लेकिन थ्री-डी में हो रही देरी के कारण नुकसान झेलना पड़ रहा है।

मप्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद के भूपेश सक्सेना बताते हैं कि युद्ध के कारण यूक्रेन से समय पर नहीं आ सकी मशीन— यूक्रेन से मशीन आनी थी, जो युद्ध के कारण समय पर नहीं आ सकी थी। अब आकर नोएडा में रखी है, जिसे वहां से लाकर इंस्टाल करना है। इसके बाद रिनोवेटेड तारामंडल शुरू हो जाएगा।