16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन पर अधूरे काम, बोर्ड पर पूर्ण 

प्रधानमंत्री सड़क योजना की कहानी

3 min read
Google source verification

image

Nagda Desk

Jul 17, 2016

Unfinished work on the ground, Complete on board

Unfinished work on the ground, Complete on board

खाचरौद. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित खाचरौद-रतलाम रोड़ से ग्राम नरेड़ी बेरा खुर्द तक के 1.2 किमी लम्बे सड़क मार्ग हेतु शासन द्वारा 79 लाख 84 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की थी तथा उक्त सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स इम्तियाजुद्दीन निवासी जावरा द्वारा किया गया था। ठेकेदार द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य अनुबंध अनुसार 17 अक्टूबर 2014 को प्रारम्भ किया था एवं सड़क के मुहाने पर 16 अक्टूबर 2015 को कार्यपूर्णता संबंधी बोर्ड भी चस्पा कर दिया हैं। जबकि मार्ग पर स्थित पुलियाओं का निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा है।

2 माह में ही फटने लगे पिलर
उक्त मार्ग पर ग्राम नरेड़ी बेरा खुर्द के मुहाने पर स्थित मुख्य पुलिया का निर्माण कार्य आज तक अधूरा पड़ा हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि उक्त पुलिया का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा विगत 2 माह पूर्व ही पूर्ण किया था। वहीं उक्त पुलिया का अवलोकन किया जाए तो पता लगेगा कि ठेकेदार द्वारा जो निर्माण कार्य किया गया हैं वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं। उक्त पुलिया के निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा जो पिलर बनाये गये थे वह निर्माण कार्य पूर्ण होने के 2 माह में ही फटने लगे हैं, जिससे सड़क एवं पुलिया के बीच में कभी भी भविष्य में खाई बन सकती है।

नाली का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं
पुलिया की जो नींव बनाई गई हैं वह भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं होकर पूरी तरह से गुणवत्ताहीन हैं क्योंकि उक्त पुलिया की नींव के नीचे से पानी आ रहा हैं। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा पुलिया पर अब तक जो निर्माण कार्य किया हैं उसकी गुणवत्ता भी पहली बारिश में ही नजर आ रही हैं, क्योंकि पहली बारिश में ही उक्त सड़क का सीसीकरण पूरी तरह से फटने लग गया हैं एवं पुलिया से सड़क को जोडऩे के लिए ठेकेदार ने जो भराव किया था वह भी नीचे से हटने लग गया हैं। इस कारण सड़क पुलिया से लगभग आधा फीट नीचे बैठ गया हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं किया हैं एवं उक्त मार्ग पर जो नालियों का निर्माण किया गया हैं वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया हैं, जिस कारण नालियों की जो साइड का निर्माण किया गया था वह अपने आप गिरने लग गई हैं। नालियों में से गंदा पानी एवं गाद निकलने के लिए निकासी ही नहीं बनाई गई हैं। इस कारण से नालियां पूरी तरह से चौक हो गई हैं एवं जिस कारण नागरिकों में आने वाले बारिश के मौसम में मच्छरों के पनपने के कारण बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा हैं।

इतना सबकुछ होने के बाद भी ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्रवाई आज तक नहीं होने से स्पष्ट नजर आ रहा हैं कि ठेकेदार के सिर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का हाथ हैं। यहीं वजह हैं कि इतना सब कुछ होने के बाद भी ठेकेदार पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुुई तथा ना ही उसकी पांच वर्ष हेतु संधारण राशि 1 लाख 97 हजार रुपए शासन द्वारा जब्त की गई।

क्या कहते है रहवासी
मैंने निर्माण कार्य के समय ठेकेदार को कहा था कि सड़क निर्माण घटिया हो रहा है, तो ठेकेदार ने कहा कि तुम्हें क्या करना।
रामचंद्र जाट, निवासी ग्राम नरेड़ी बेरा


ज्यादा बारिश होती है और पुलिया धंस जाती हैं तो पूरे ग्राम का संपर्क टूट जाएगा।
हीरालाल जाट, ग्राम नरेड़ी बेरा

दो माह पूर्व ही पुलिया का काम पूरा हुआ। पुलिया इतनी कमजोर है कि सोयाबीन के ट्रेक्टर-ट्राली लेकर जाना भी मुनासिब नहीं हैं।
भरतलाल पटेल, ग्राम नरेड़ी बेरा


स्कूली बच्चों को स्कूल वाहन ग्राम के अंदर लेने नहीं आ पा रहा हैं। वह पुलिया पर ही बच्चों को लेने एवं छोडऩे आता हैं। बच्चों को पैदल घर जाना पड़ता हैं।
लक्ष्मीनारायण चौधरी ग्राम नरेड़ी बेरा


जिम्मेदार बोले लगाएंगे पैनल्टी
उक्त सड़क का निरीक्षण मेरे द्वारा समय-समय पर किया गया। सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण किया गया हैं। समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने पर शासन के नियमानुसार ठेकेदार पर पेनाल्टी आरोपित की जाएगी।
रघुदास, महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

ये भी पढ़ें

image