पुलिया की जो नींव बनाई गई हैं वह भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं होकर पूरी तरह से गुणवत्ताहीन हैं क्योंकि उक्त पुलिया की नींव के नीचे से पानी आ रहा हैं। इसके साथ ही ठेकेदार द्वारा पुलिया पर अब तक जो निर्माण कार्य किया हैं उसकी गुणवत्ता भी पहली बारिश में ही नजर आ रही हैं, क्योंकि पहली बारिश में ही उक्त सड़क का सीसीकरण पूरी तरह से फटने लग गया हैं एवं पुलिया से सड़क को जोडऩे के लिए ठेकेदार ने जो भराव किया था वह भी नीचे से हटने लग गया हैं। इस कारण सड़क पुलिया से लगभग आधा फीट नीचे बैठ गया हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा नाली का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं किया हैं एवं उक्त मार्ग पर जो नालियों का निर्माण किया गया हैं वह भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया हैं, जिस कारण नालियों की जो साइड का निर्माण किया गया था वह अपने आप गिरने लग गई हैं। नालियों में से गंदा पानी एवं गाद निकलने के लिए निकासी ही नहीं बनाई गई हैं। इस कारण से नालियां पूरी तरह से चौक हो गई हैं एवं जिस कारण नागरिकों में आने वाले बारिश के मौसम में मच्छरों के पनपने के कारण बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा हैं।