
उज्जैन. उज्जैन के मित्र नगर में महिला के घर हुई चोरी के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। महिला के घर का ताला तोड़कर लोडिंग वाहन में सामान भरकर ले जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि चोरी करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही है। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई थी और उसके घर से चोरी की वॉशिंग मशीन भी जब्त कर ली गई है। हालांकि चोर पति फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पति ने की पत्नी के घर चोरी
चिमनगंज पुलिस ने बताया समरीन बी पति वसमी खान निवासी मित्र नगर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि चोरी करने वाला कोई और नहीं समरीन का ही पति है। महिला ने बताया कि पति वसीम से वह पिछले एक साल से अलग रहती है, पति ने उसे तीन तलाक कहकर बाहर निकाल दिया था, मामले में उसने पति के खिलाफ तीन तलाक और भरण पोषण का भी केस लगा रखा है। इसी से नाराज पति ने महिला के घर का ताला तोड़ सामान लोडिंग वाहन में भरकर ले गया था।
शादी के सीजन में बढ़ीं चोरियां
वहीं दूसरी तरफ उज्जैन शहर में शादी ब्याह के सीजन में बदमाशों की नजर सूने मकानों पर हैं। बदमाश सूने मकानों के ताले चटकाकर लोगों की जमा पूंजी उड़ा रहे हैं। जनवरी और फरवरी के महीने में अभी तक 37 चोरी की वारदातें शहर में हुई हैं जिनमें से अधिकतर चोरियां सूने मकानों में हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग शादी ब्याह में शामिल होने के लिए अपने घरों को सूना छोड़कर जा रहे हैं। जिसके कारण चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।
देखें वीडियो- पतंग लूटने के चक्कर में दलदल में फंसा बच्चा
Published on:
23 Feb 2023 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
