
तराना के एक किराना व्यापारी की बेटी का उत्तर प्रदेश में एसडीएम के पद पर चयन हुआ है। तराना की हर्षिता ने यूपी की मेरिट में 17वीं रैंक हासिल की है। हर्षिता का एक्साइज इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार के पद पर भी चयन हो चुका है।
वर्तमान में ललितपुर में आबकारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हर्षिता किराना व्यापारी मंगलेश देवड़ा की पुत्री है। हर्षिता की माता गृहिणी है। साहित्य से जुड़े नगर के एक सामान्य परिवार की बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया है। हर्षिता का उत्तरप्रदेश पीएससी- 2023 की परीक्षा में एसडीएम (sdm) के पद पर चयन हुआ है।
हर्षिता ने यूपी पीएससी-2023 की मेरिट में 17वीं रैंक हासिल की। हर्षिता की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। इसके बाद तराना के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करने के बाद जीडीसी कॉलेज उज्जैन से स्नातक की डिग्री हासिल की। सफलता का श्रेय हर्षिता ने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी हर्षिता का चयन एमपी पीएससी में एक्साइज इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार के पद पर हो चुका है।
यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परीक्षा के लिए कुल 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। कुल में से, 3,45,022 अभ्यर्थी 14 मई, 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 4047 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए।
Updated on:
25 Jan 2024 08:17 am
Published on:
25 Jan 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
