
(फोटो सोर्स: पत्रिका)
Heavy Rain Alert: पूरे मध्यप्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। आसमान में काले बादलों की आवाजाही बनी हुई है। कई जिलों में दिनभर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। बारिश ने मौसम को ठंडक तो दी, लेकिन उमस से राहत नहीं मिल पा रही। वहीं बीच-बीच में तीखी धूप भी निकल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है, तापमान में गिरावट भी हो सकती है। कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवात के साथ अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियां के असर से पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
वर्तमान में दक्षिणी राजस्थान और उससे लगे उत्तरी गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। कम दबाव के क्षेत्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जो झारखंड और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर जा रही है। इनके बनने से सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राजगढ़, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन,सागर, दमोह, पन्ना, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, शाजापुर, देवास, गुना, अशोकनगर, विदिशा, हरदा, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घण्टे में जिले में औसत 6.1 मिमी वर्षा दर्जकलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटे में उज्जैन जिले में औसत 6.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें उज्जैन तहसील में 5.0 मि.मी , घट्टिया में 5.0 मि.मी, खाचरौद में 2.0 मि.मी , नागदा में 13.0 मि.मी , बड़नगर में 1.0 मि.मी ,महिदपुर में 29.0 मि.मी और झारडा में 2.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से लेकर आज दिनांक तक जिले में औसत 125.2 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है।
Updated on:
01 Jul 2025 05:57 pm
Published on:
01 Jul 2025 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
