16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलखंभ और जिमनास्ट में फिर उज्जैन की विजयी उड़ान

62वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी उज्जैन का दबदबा रहा। जिम्नास्टिक एवं मलखंभ दोनों ही मुकाबलों में शहर के खिलाड़ी अव्वल रहे।

3 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Nov 04, 2016

victorious in ujjain mallakhamb and gymnasts

victorious in ujjain mallakhamb and gymnasts

उज्जैन. अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया महाराजवाड़ा क्रमांक 3 में खेले गए जिम्नास्टिक मुकाबलों के दौरान सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर नातू ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रीय निर्णायक संजय जौहरी के अनुसार जिम्नास्टिक बालक 14 वर्ष में हॉरिजोंटल बार में उज्जैन के युवराज वर्मा प्रथम व कल्पेश गुर्जर द्वितीय रहे। 17 वर्ष में उज्जैन के इशु लश्करी उज्जैन ने प्रथम व दीपेश ने द्वितीय तथा इंदौर के अमन वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष में उज्जैन के रितेश जाधव ने प्रथम व ऋ षिराज चौहान द्वितीय तथा इंदौर के आयुश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

युवराज वर्मा प्रथम
पैरेलल बार 14 वर्ष में युवराज वर्मा प्रथम व कल्पेश गुर्जर द्वितीय तथा इंदौर के तनिष्क पंवार तृतीय रहे। 17 वर्ष में पैरेलल बार में उज्जैन के दीपेश प्रथम, इंदौर के अंश वर्मा द्वितीय रहे तथा रजनीश ठाकुर तृतीय रहे। 19 वर्ष में पैरेलल बार में उज्जैन के मोहित पंजाबी प्रथम एवं प्रतीक साहू द्वितीय तथा इन्दौर के आयुश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।




victorious in ujjain mallakhamb and gymnasts

बालिका वर्ग में शहर की सिमरन जावा प्रथम
जिम्नास्टिक बालिका 17 में उज्जैन की सिमरन जावा प्रथम, भोपाल की किरण यादव द्वितीय व इन्दौर की अंजु जरिया तृतीय रही। 19 वर्ष में उज्जैन की कल्याणी भुसेकर प्रथम व आर्या बामनिया द्वितीय तथा इन्दौर की पायल धौलपुरे तृतीय रही।

पेयर मुकाबलों में जबलपुर प्रथम
संध्या सत्र में हुए एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक अंतर्गत मेंस पेयर में जबलपुर के अमर श्रीवास व आयुश सोनी, वुमेंस पेयर में भोपाल की अनुष्का जैन व दिव्या पटवा, मिक्स पेयर में भोपाल के सुहेल खान व गंगा सालुंके, ट्रायो मुकाबलों में उज्जैन के चित्रांशी उखले, मिनाक्षी खाण्डे व वंशिका वर्मा तथा फ ोरर मुकाबलों में जबलपुर के निलेश, बादल सेन, विशाल बरमैया व संकल्प दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मलखंभ में भारती शर्मा प्रथम
विक्रम अवार्डी एवं राष्ट्रीय निर्णायक डॉ.आशीष मेहता के अनुसार मलखंभ बालिका 14 वर्ष में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में उज्जैन की भारती शर्मा प्रथम, तनीशा जाधव द्वितीय व ऋ तिका पोपंड्या तृतीय रही। टीम चैम्पियनशिप में उज्जैन संभाग प्रथम, जबलपुर संभाग द्वितीय तथा इंदौर संभाग तृतीय रहे। बालिका 17 वर्ष में व्यक्तिगत चैम्पियनशिप में उज्जैन की शिवानी किलोरिया प्रथम, रवीना खामोरिया द्वितीय व गीतिका पंवार तृतीय रही। टीम चैंपियनशिप में उज्जैन संभाग प्रथम, इंदौर संभाग द्वितीय तथा जबलपुर संभाग तृतीय रहे।

प्रणीत यादव ने मारी बाजी
मलखंभ बालक 14 वर्ष में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में भोपाल के प्रणीत यादव प्रथम, उज्जैन के कुंदन कछावा द्वितीय व राज कहार तृतीय रहे। टीम चैंपियनशिप में उज्जैन संभाग प्रथम, भोपाल संभाग द्वितीय तथा जबलपुर संभाग तृतीय रहे। बालक 17 वर्ष में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में उज्जैन के भूपेंद्र गोपाल प्रथम, इंदौर के अंकित जारिया द्वितीय व उज्जैन के आयुष मेकालिया तृतीय रहे। टीम चैंपियनशिप में उज्जैन संभाग प्रथम, भोपाल संभाग द्वितीय तथा सागर संभाग तृतीय रहे।

4 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के क्रिकेट मैदान पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 4 दिनी नोडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया। इसमें एमआईटी से 4 टीम, रतलाम, मंदसौर से 3, अल्पाइन इंस्टिट्यूट से 2, प्रशांति इंस्टिट्यूट से 1, एसजीएसआईटीएस से 1, यूईसी से 1 टीम ने भागीदारी की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ट्रैफिक पुलिस डीएसपी भूपेंद्रसिंह व विशेष अतिथि ट्रैफिक पुलिस डीएसपी संतोष उपाध्याय व संस्थान के वाइस चेयरमैन आलोक वशिष्ठ व एमआईटी निदेशक डॉ. विवेक बनसोड उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image