संध्या सत्र में हुए एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक अंतर्गत मेंस पेयर में जबलपुर के अमर श्रीवास व आयुश सोनी, वुमेंस पेयर में भोपाल की अनुष्का जैन व दिव्या पटवा, मिक्स पेयर में भोपाल के सुहेल खान व गंगा सालुंके, ट्रायो मुकाबलों में उज्जैन के चित्रांशी उखले, मिनाक्षी खाण्डे व वंशिका वर्मा तथा फ ोरर मुकाबलों में जबलपुर के निलेश, बादल सेन, विशाल बरमैया व संकल्प दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।