30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों के जेवर चुराने वाली महिलाएं यूपी में पकड़ाईं, सीसीटीवी के आधार पर हुई गिरफ्तारी

सीसीटीवी से कानपुर तक पहुंची पुलिस, फ्रीगंज के श्रीराम ज्वेलर्स दुकान पर 6 जुलाई को रात 8 बजे की थी वारदात, कानपुर से पकड़ाईं 3.30 लाख की 2 सोने की चूड़ियां चुराने वाली महिलाएं

less than 1 minute read
Google source verification
12july.jpg

ज्वेलरी शॉप में पकड़ाई थी यह महिलाएं।

उज्जैन। फ्रीगंज स्थित श्रीराम ज्वेलरी शॉप से 6 जुलाई की रात 8 बजे 65 ग्राम सोने की चूड़ियां चुराने वाली महिलाओं को माधवनगर पुलिस ने कानपुर से पकड़ लिया है। महिलाओं को पुलिस उज्जैन ला रही है।

टीम ने कानपुर पुलिस की मदद से जैसे ही महिलाओं को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमारा दोष क्या है। हम तो कभी उज्जैन गए ही नहीं, हमने काई चोरी नहीं की है। हो सकता है किसी की शक्ल हमसे मिलती होगी।

हालांकि टीम ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर से महिलाओं को उज्जैन लेकर रवाना हुई है जो मंगलवार सुबह तक उज्जैन पहुंचेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल महिलाओं के बारे में जानकारी लगी तो टीम कानपुर गई। उनकी पकड़ में दो संदिग्ध महिलाएं आई है, जिन्हें यहां लाने के बाद पूछताछ के बाद पता चलेगा ये वही महिलाएं हैं या दूसरी।

बता दें, दोनों शॉप पर चूड़ियां खरीदने पहुंची थीं और नापसंद करने का नाटक कर 65 ग्राम की 2 चूड़ियां उड़ाकर चली गई थीं। इनकी कीमत करीब 3.30 लाख रुपए है। महिलाओं ने टॉवर से रिक्शा लिया और रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। यहां से ट्रेन से कानपुर चली गईं। पुलिस ने इनके सुराग सीसीटीवी से ही जुटाए। संभावना है कि मंगलवार शाम तक पुलिस इसका खुलासा करेगी।

महिलाओं ने टॉवर से रिक्शा लिया और फिर ये चामुंडा माता से मालीपुरा होते दौलतगंज पहुंची। यहां चकमा देने के लिए ये ऑटो रिक्शा से उतर कर पैदल रेलवे स्टेशन पहुंची। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी से खोज इन्हें कानपुर की ट्रेन में बैठते देखा। इसके बाद कानपुर के स्टेशन से सीसीटीवी सर्च कर महिलाओं तक पुलिस की टीम पहुंच गई।

Story Loader