27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

वीडियो स्टोरी : 300 से अधिक मातृशक्ति कलश लेकर पहुंची चामुंडाधाम

रुनीजा में जयकारों के साथ निकली कलश यात्रा

Google source verification

रुनीजा. जलोद संजर से जयकारों के साथ पहली बार लगभग 300 से अधिक मातृशक्ति सिर पर कलश लेकर चामुंडा धाम गजनीखेड़ी के लिए माता चामुंडा का दर्शन करने निकली। यात्रा के सुंदराबाद बाद पहुंचने पर पंड्या परिवार, पंचायत व ग्राम वासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सुंदराबाद बस स्टैंड पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा और फर्टिलाइजर एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन डोडिया ने स्वागत किया। रेल्वे स्टेशन रुनीजा पर भी स्वागत किया। महिलाएं जयकारों के साथ मां चामुंडा के दरबार पहुंची। मंदिर विकास समिति और मंदिर के पुजारी पवन गिरी गोस्वामी ने यात्रा का स्वागत किया। मातृशक्ति ने जयकारों के साथ नाचते झूमते माता के दर्शन कर अभिषेक कर प्रसादी वितरण की।
मोमिनपुरा में कलश यात्रा का किया स्वागत
कंजड़ पंचायत के ग्राम मोमिनपुरा में एक आदर्श प्रस्तुत कर कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया। कंजड़ निवासी प्रकाश गेहलोत ने बताया, कंजड़ से प्रतिवर्ष कलश यात्रा निकाली जाती जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लिए 30 किलोमीटर पैदल चलकर उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करती है। इस वर्ष अधिकमास में श्री राम मित्र मंडल कंजड़ ने ढोल-धमाकों व डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यात्रा में 500 से अधिक मातृशक्ति सिर पर कलश लेकर निकली। यात्रा कंजड़ से होकर मुस्लिम बाहुल्य ग्राम मोमिनपुरा पहुंची तो ग्रामवासियों ने सरपंच प्रतिनिधि इकबाल पटेल के मार्गदर्शन में ढोल-धमाकों के साथ कलश यात्रा का स्वागत किया।