
ए ग्रेड विक्रम युनिवर्सिटी
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में ५० से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा कोर्सेस के लिए ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं बीफार्मा, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी व एमएससी पर्यावरण प्रबंधन में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगी। इस परीक्षा के लिए २३ जून तक आवेदन किए जा सकेंगे।
विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून है। वहीं स्नातकोत्तर स्तर एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून रहेगी। विवि के कुलानुशासक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बीफार्मा, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी तथ पर्यावरण प्रबंधन में प्रवेश के लिए परीक्षा २५ जून को सुबह ९ बजे सुमन मानविकी भवन में होगी। वहीं एमबीए, एमसीए एवं बी इ. सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश डीटीइ भोपाल से होगा। विद्यार्थी विषयों से जुड़े पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विवि की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्ूूूण्अपातंउनदपअण्ंबण्पद से आवेदन कर सकते हैं।
इन कोर्सों में ले सकते हैं प्रवेश
- स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं इतिहास में बीए ऑनर्स, वाणिज्य संकाय में बी कॉम ऑनर्स और बीबीए ऑनर्स। जीव विज्ञान संकाय में बी एससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी तथा सूचना विज्ञान संकाय में बी लिब एससी एवं बीसीए।
- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, दर्शन, ज्योतिर्विज्ञान तथा वेद में एमए। समाज विज्ञान अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, मानव अधिकार, प्राभाइ संस्कृति और पुरातत्व, समाजकार्य एवं भूगोल।
- विज्ञान संकाय में भौतिकशास्त्र, रसायन, गणित, सांख्यिकी, भूविज्ञान व जैव रसायन। जीव विज्ञान संकाय में प्राणिकी, वनस्पति शास्त्र, बायो टेक्नोलॉजी। सूचना प्रौद्योगिकी संकाय में कम्प्यूटर विज्ञान तथा ग्रन्थालय और सूचना विज्ञान। वाणिज्य संकाय में मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एनालिसिस एंड कन्ट्रोल।
- डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में योग शिक्षा एवं दर्शन, एयरफेयर एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, हैरिटेज मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट, संग्रहालय विज्ञान, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस, भूजल प्रबन्धन, कर्मकांड, रूसी, फ्रेंच एवं जर्मन भाषा।
Published on:
03 Jun 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
