
students,Vikram University,pg diploma,new courses,study room,
उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में कई सालों से नए पाठ्यक्रम की शुरुआत नहीं हुई है। जो पाठ्यक्रम शुरू करने की कोशिश हुई, वह शुरू नहीं हो सकें। अब एक बार फिर विक्रम विवि प्रशासन ने नए सत्र में एक पीजी डिप्लोमा सहित चार डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी की है। सत्र 2019-20 के प्रवेश विज्ञापन में इन्हें प्रस्तावित पाठ्यक्रम बताया गया है। संभावना है कि इसी सत्र में इन कोर्स में प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि यह सभी पाठ्यक्रम स्ववित्तीय रूप में संचालित होंगे। इसी के चलते इन कोर्स का भविष्य विद्यार्थियों के रुझान पर तय होगा।
विक्रम विवि प्रशासन ने पांच साल में कई नए पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी की, लेकिन सभी फाइलों में दब कर रहे हैं। एमए भूगोल शुरू किया, लेकिन इसमें तीन से चार आवेदन ही आए। यह भी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी होते थे। इस कारण यह कोर्स किसी भी सत्र में विवि में नहीं चला। विवि प्रशासन ने उक्त कोर्स से तौबा कर ली। अब नए कोर्स के रूप में एमए पॉपुलेशन एजुकेशन लेकर आए हैं। वर्तमान में शिक्षा और शोध क्षेत्र के कोर्स में विद्यार्थियों का रुझान है। इसलिए कोर्स में काफी हद तक विद्यार्थियों की रुचि सामने आ सकती है। इसके अलावा एमए समाजशास्त्र भी शुरू किया जा रहा है। समाजशास्त्र परंपरागत पाठ्यक्रमों में शामिल है। इसलिए न्यूनतम प्रवेश के लिए विवि प्रशासन को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और कोर्स संचालित हो सकता है। इसके अतिरक्ति एक डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया है। यह कॅरियर काउंसलिंग से आधारित है।
एमए इन योग - विवि अध्ययनशाला में नए कोर्स में एमए इन योग प्रस्तावित है। विवि में योगा में एक डिप्लोमा संचालित किया जा रहा है। इसमें पिछले कई वर्षों से विद्यार्थियों का रुझान प्रवेश में बढ़ा है। काफी संख्या में विद्यार्थी योग की डिग्री भी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अन्य संस्थान का रुख करना पड़ रहा है। योगा के प्रति विद्यार्थियों का रुझान देखकर नया प्रयोग किया है।
प्रवेश विज्ञापन का पोस्टर जारी
विक्रम विवि अध्ययनशालाओं में प्रवेश के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। विवि का नया पोस्टर शुक्रवार को जारी हुआ। हालांकि इसमें नए प्रस्तावित कोर्स के अलावा सिर्फ सत्र का परिवर्तन हुआ है। शेष पूरा पोस्टर विगत के वर्ष की तरह की है। इसी के साथ प्रवेश आवेदन की तारीख, प्रवेश परीक्षा की तारीख सब कुछ समान है। विवि कुलानुशासक शैलेंद्र शर्मा का कहना है कि प्रवेश की तैयारी पूर हो गई। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि से कर सकते हैं।
पीएचडी की तारीख नहीं
विक्रम विवि प्रशासन प्रवेश विज्ञापन के साथ पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित नहीं कर पाया है। इसके पीछे शिक्षकों की ढुलमुल रवैया समाने आया है। कई बार जानकारी मांगने पर भी शिक्षकों ने पीएचडी की रिक्त सीट की जानकारी प्रशासन को नहीं भेजी। इस कारण यह मामला अटका हुआ है।
Published on:
19 May 2019 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
