उज्जैन. सिंहस्थ 2016 में उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य की भव्य प्रतिमा रूद्रसागर में एक टीले पर स्थापित की गई। इस टीले पर 10 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म बनाया, जिस पर सम्राट विक्रम 9 रत्न और 32 पुतलियों के साथ दरबार लगाए नजर आ रहे हैं। सिंहासन की जब परिक्रमा लगाई जाती है, तो सम्राट के सिंहासन की महिमा मंडित करती 32 पुतलियों की रोचक व ज्ञानवर्धक कहानियां भी पढऩे को मिलती हैं।