
Mahakal Temple,Violation of rules,mahakal bhasm aarti,mahakal shringar,
उज्जैन. महाकाल मंदिर में शनिवार के तड़के भस्म आरती के दौरान कपड़ा हटाकर शिवलिंग पर भस्मी चढ़ाई गई। इस घटनाक्रम की वीडियो क्लिपिंग सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि मंदिर समिति ने कपड़ा हटाने की बाद स्वीकार करते हुए कहा कि पूजन परंपरा का पालन करने के लिए ऐसा किया गया था, इस घटनाक्रम के बाद मंदिर प्रबंध समिति की ओर से शिवलिंग क्षरण रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत के नियम और प्रस्तावों की एक सप्ताह में मखौल उड़ गया। समिति का कहना है कि पूजन परंपरा का पालन करने के लिए ३० सेकंड के लिए कपड़ा हटाया था।
कुछ देर के लिए हटाया कपड़ा
चार नवम्बर को हुई भस्म आरती में सुप्रीम कोर्ट में दिए गए प्रस्ताव का उल्लंघन हुआ। वीडियो क्लिपिंग में स्पष्ट नजर आ रहा है कि भस्म चढ़ाने के पहले शिवलिंग कपड़े से ढंक दिया गया था। कुछ देर भस्मी चढ़ाने के थोड़ी देर बाद महानिर्वाणी अखाड़े के गणेशदासजी ने शिवलिंग से कपड़ा हटाकर भस्म चढ़ाई।
पहले बोलने से बचते रहे
मामले पर मंदिर समिति के प्रशासक प्रदीप सोनी पहले तो कुछ भी बोलने से बचते रहे। सूत्रों के अनुसार मामले में उच्च स्तर पर हड़कंप मचने और मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद रविवार को घटना के ३६ घंटे बाद प्रशासक सोनी मंदिर समिति का पक्ष रखने के लिए सामाने आए। इसके लिए चर्चा के लिए मीडिया को आमंत्रित किया गया।
३० सेकंड के लिए हटाया कपड़ा
शिवलिंग से कपड़ा हटाने की मसले पर मंदिर समिति प्रशासक ने बताया कि भस्म आरती में बाबा महाकाल को करीब ४ मिनट की भस्मी अर्पण के विधान दौरान शिवलिंग पर भस्मी अर्पण की परंपरा के लिए लगभग ३० सेकंड तक कपड़ा हटाया गया था। इसमें कुछ भी नियम-परंपरा के खिलाफ नहीं है। मंदिर समिति की ओर से सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत नियमों-प्रस्तावों का पालन करने के लिए समिति प्रतिबद्ध है।
कोर्ट को बताया था शिवलिंग ढंका जाएगा
महाकाल मंदिर में शिवलिंग के क्षरण रोकने के संबंध मंदिर समिति की ओर से दिए गए प्रस्ताव और नियमों की जानकारी में बताया गया था कि भस्म का शिवलिंग पर प्रभाव नहीं हो इसके लिए शिवलिंग को पूर्ण रूप से कपड़े से ढंककर भस्म आरती की जाएगी। महाकाल मंदिर समिति के शिवलिंग क्षरण रोकने के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों और नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने सराहा था।
Published on:
06 Nov 2017 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
