13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मॉर्बल के मंदिर में विराजे लक्ष्मी-नारायण

मालीपुरा स्थित १०० साल पुराने मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, हजारों लोगों ने लिया भोजन प्रसादी का लाभ

2 min read
Google source verification
patrika

prestige,Lakshmi Narayan,

उज्जैन. मालीपुरा स्थित सौ साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के तहत नई प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा बुधवार को की गई। सुबह ११ बजे लक्ष्मी-नारायण सहित नौ नारायण की प्रतिमाओं की विधि विधान से प्रतिष्ठा की गई। जयकारों के बीच इन प्रतिमाओं को विराजमान किया और ५६ भोग लगाए। वहीं शाम को १००८ दीपों से मंदिर को सजाया गया। सफेद मॉर्बल के इस मंदिर की आभा देखते ही बन रही थी। श्री संयुक्त रामी गुजराती माली समाज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव के समापन पर रात को आतिशबाजी भी की गई। इससे पहले दोपहर में समाज की धर्मशाला में भंडारा हुआ। करीब ३ हजार लोगों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। समाज अध्यक्ष पुरषोत्तम पटेल व समिति अध्यक्ष सत्यनारायण चौहान के अनुसार समाज के लोगों के सहयोग से १ करोड़ रुपए में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है।
----
जैन समाज ने सदस्यों को बांटे अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र
उज्जैन ञ्च पत्रिका. नवकार सदन में नवकार सेवा संस्थान की ओर ऑल इंडिया जैन समाज माइनॉरिटी ( अल्पसंख्यक ) श्रेणी के फॉर्म सभी जैन समाज के सदस्यों से भरवाए गए थे। फेडरेशन से प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद नवकार सेवा संस्थान द्वारा उज्जैन जिले की सभी शाखाओं के 250 सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर श्वेता भंडारी, श्वेता चोपड़ा, प्रिया नांदेचा, सरिता रत्नबोरा, नीता जैन, संगीता नाहर, संगीता गादिया, ममता दाता, सीमा शाह, कुसुम जैन, मोनिका चेलावत, आभा गुप्ता, मधु जैन, प्रमिला चोपड़ा, भारती चोपड़ा, अनीता मेहता आदि उपस्थित थे।
--------
भाजयुमो : विजय संकल्प लेकर बाइक पर निकले सैकड़ों युवा
उज्जैन ञ्च पत्रिका. भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से बुधवार दोपहर १२.३० बजे महामृत्युंजय द्वार से युवा संकल्प यात्रा निकाली गई। प्रदेश के ३७ जिलों में पहुंचने वाली इस यात्रा के साथ मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अभिलाभ पाण्डेय भी शहर पहुंचे। बाइक पर भाजपा के झंडे लिए सैकड़ों युवाओं ने रैली के रूप में नगर प्रवेश किया। विभिन्न मार्गों पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न मार्गों से यात्रा चिमनगंज मंडी पहुंची, यहां नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में चौथी बार भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया। मोर्चा मीडिया प्रभारी राहुलसिंह बैस के अनुसार यात्रा के जरिए युवाओं को विजय संकल्प २०१८ दिलाया गया।