29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल लोक की मूर्तियों से जुड़ा वीडियो वायरल

28 मई को आई तेज आंधी में महाकाल लोक की मूर्तियां गिरने से जोड$कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे साधु-संत नाराज हो रहे हैं। इस 46 सेकंड के वीडियो में भगवान शिव और नारदजी का वार्तालाप दर्शाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महाकाल लोक की मूर्तियों से जुड़ा वीडियो वायरल

28 मई को आई तेज आंधी में महाकाल लोक की मूर्तियां गिरने से जोड$कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे साधु-संत नाराज हो रहे हैं। इस 46 सेकंड के वीडियो में भगवान शिव और नारदजी का वार्तालाप दर्शाया गया है।

उज्जैन. 28 मई को आई तेज आंधी में महाकाल लोक की मूर्तियां गिरने से जोड$कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिससे साधु-संत नाराज हो रहे हैं। इस 46 सेकंड के वीडियो में भगवान शिव और नारदजी का वार्तालाप दर्शाया गया है।

महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने के मामले में बातचीत हो रही है। वीडियो के अंत में शिव यह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार कहां हुआ है, यह मैं जानता हूं...इसलिए अब कमलनाथ को लाना ही होगा। सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में नारदजी और शिवजी के संवाद को बदल दिया है। जिससे संत समाज नाराज हो गया, संत अवधेश पुरी महाराज और पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पारस जैन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर एक वीडियो में कहा है कि कांग्रेसी धर्म का मजाक नहीं उड़ाएं। वहीं भाजपा भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। विधायक पारस जैन ने वीडियो को भ्रम पैदा करने वाला बताकर कहा कि कांग्रेस की मति मारी गई है। वहीं परमहंस अवधेश पुरी ने कहा, भगवान शिव और नारद मुनि का इस तरह दुरुपयोग करना सनातन धर्म और संस्कृति के खिलाफ है। कांग्रेस को ऐसी नौटंकी नहीं करना चाहिए। यह हम सहन नहीं करेंगे। यह नहीं रुका, तो कोर्ट तक जाएंगे। रही बात भ्रष्टाचार की, तो इसकी जांच चल ही रही है। महामंडलेश्वर शैलेशानंद महाराज ने कहा, राजनीति में गिरती हुई भाषा का प्रयोग हम देख रहे हैं। हमारे आराध्य देवों को भी राजनीति में खींचा जा रहा है, ये उचित नहीं।

Story Loader