
Ujjain,sun,hindu new year,nagda,welcome,get ready,
नागदा. शनिवार को शहर में हिंदू नववर्ष यानी गुड़ी पड़वा की धूम रही वहीं चैत्र नवरात्र के शुभारंभ हो जाने से देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। शनिवार सुबह से शहर में त्योहारों को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो जाने से जहां देवी मंदिरों में खास तौर पर चबंल नदी स्थित चामुंडा माता मंदिर पर अलसुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा वहीं सनातन हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा को लेकर भी शहर में जबरजस्त उत्साह देखा गया।
सुबह से ही अलग-अलग हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नीम की पत्ती और मिश्री खिलाकर लोगों को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी। वहीं कई घरों पर पीली पताकाएं लगाकर एवं बंधनवार बांधकर भी नवसंवत्सर का स्वागत किया। शहर में बड़ी संख्या में महाराष्ट्रीयन परिवार भी रहते है। लिहाजा मराठी परिवारों ने घर की खिडक़ी या छतों पर बांस या लकड़ी पर जरी की साड़ी लपेट कर गुड़ी बनाकर लगाया और इसकी पूजा की गई। त्योहार के मद्देनजर कई घरो में स्वादिष्ट व्यजंन, मिष्ठान खास तौर पर श्रीखंड बनाया गया था।
सामाजिक समरसता मंच की अगुवाई में शनिवार को गुड़ी पडावा उल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन की शृंखला में हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन संध्या की प्रस्तुती ओझा कॉलोनी स्थित नन्देश्वर महादेव मंदिर पर दी गई। सामाजिक समरसता मंच द्वारा क्षेत्र के स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया। नववर्ष का स्वागत करने के लिए मंच सदस्यों ने आम रहवासियों के साथ अटल गार्डन में सुबह 6 बजे भगवान सूर्यनारायण को अघ्र्य प्रदान किया। इसके बाद रामधुन का आयोजन किया गया। जिसके बाद सुबह 7 बजे रेलवे स्टेशन स्थित कन्याशाला चौराहा पर लोगों को चन्दन केशर का तिलक लगाकर नीम मिश्री का परम्परागत प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र कांठेड़, गिरधारीसिंह शेखावत, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, रमेश मोहता, सुरेशचन्द्र माहेश्वरी, अशोक कुमार शर्मा, राधाकिशन पारीख, प्रेम भाटिया, अग्निवेश पांडे, दीपक मकवाना, पवन अग्रवाल, खुशालसिंह जाजोरिया, राजकुमार नामदेव, किशोरीलाल टांक, पंकज नामदेव, मानसिंह राय, प्रदीप जैन, किशोर जैन आदि मौजूद थे।
जैन सोश्यल ग्रुप : नववर्ष गुड़ीपड़वा पर्व पर जैन सोश्यल ग्रुप परिवार द्वारा गु्रप सदस्य दिलीप वंदना गांधी ने अपने दिवंगत पिता राजेन्द्रकुमार कोठारी (गांधी) की स्मृति में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 15 स्कूलों में पानी की केनों का दान किया। इस मौके पर अतिथि ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड, नागदा-खाचरौद झोन कोर्डिनेटर सुरेन्द्र कांकरिया, परामर्शदाता राजेश धाकड़, अध्यक्ष शरद जैन, सचिव मनीष चपलोत, मप्र रीजन सहसचिव मुकेश धोका व लाभार्थी परिवार नरेन्द्र कोठारी थे।
सामाजिक नारी संगठन : नारी संगठन की महिलाओं ने सुबह 9 बजे शीतलामाता मंदिर जवाहर मार्ग पर नागरिकों का तिलक लगाकर व नीम मिश्री का वितरण किया। इस मौके पर महिलाओं ने नगर में सुख एवं शांति की कामना को लेकर मातारानी के भजन भी किए। कार्यक्रम में सीमा सारस्वत, नागेश्वरी पाल, आरती चतुर्वेदी, माया कछावा, राखी सेठिया, ऋतु पांडे आदि मौजूद थी।
प्रभात फेरी निकाली
एगोशदीप स्कूल के विद्यार्थियों ने नववर्ष पर नगर में प्रभात फैरी निकाली। रैली सुबह 8 बजे विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई जो कोटा फाटक, पुराना बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, कन्याशाला चौराहा, एमजी रोड, चंबल मार्ग होते हुए पुरानी नपा चौराहा पर पहुंची। यहां पर प्रभात फैरी का समापन हुआ। फेरी में विद्यार्थियों द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज व केसरिया पताका लेकर स्वच्छता का अलख भी जगाया। इसी प्रकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्राओं ने शहर के प्रमुख चौराहा पर राहगीरों को नीम व मिश्री का वितरण किया।
Published on:
07 Apr 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
