24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा को लेकर असमंजस, जानिए उज्जैन में कब जलेगा रावण

इस बार दशहरे को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। वर्षों बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है, जब दशहरा वाले दिन बाबा महाकाल की पालकी नए शहर नहीं आएगी। ग्वालियर स्टेट के पंचांग में 23 अक्टूबर को दशहरा है जबकि शासकीय तौर पर विजयादशमी 24 अक्टूबर को मनाएंगे। ऐसे में बाबा महाकाल की सवारी एक दिन पहले निकलेगी जबकि दूसरे दिन रावण दहन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ravan18.png

दशहरे को लेकर असमंजस की स्थिति ब

ललित सक्सेना@उज्जैन. इस बार दशहरे को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। वर्षों बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है, जब दशहरा वाले दिन बाबा महाकाल की पालकी नए शहर नहीं आएगी। ग्वालियर स्टेट के पंचांग में 23 अक्टूबर को दशहरा है जबकि शासकीय तौर पर विजयादशमी 24 अक्टूबर को मनाएंगे। ऐसे में बाबा महाकाल की सवारी एक दिन पहले निकलेगी जबकि दूसरे दिन रावण दहन होगा।

ग्वालियर पंचांग में 23 अक्टूबर को शमी पूजन का लिखा है, इसलिए महाकाल सवारी भी 23 को ही निकाली जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर में ग्वालियर स्टेट के पंचांग के अनुसार ही सारे पर्व और त्योहार मनाए जाते रहे हैं।

महाकाल बाबा की सवारी वर्ष में एक बार दशहरे वाले दिन ही नए शहर आती है। ग्वालियर स्टेट के पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर को शमी पूजन करने की बात कही गई है। इसके अनुसार महाकाल बाबा की सवारी दशहरा मैदान तक निकाली जाएगी, लेकिन शासकीय तौर पर दशहरा 24 अक्टूबर को घोषित किया गया है। इस प्रकार शहरवासियों को दो दिन दशहरा मैदान पहुंचना पड़ेगा— एक दिन बाबा की पालकी के साथ, तो दूसरे दिन रावण दहन उत्सव का आनंद लेने।

पुजारी आशीष गुरु ने बताया कि बाबा महाकाल के दरबार में शुरू से ही ग्वालियर स्टेट के पंचांग अनुसार सारे पर्व और त्योहार मनाए जाते रहे हैं। इसीलिए इस वर्ष शमी पूजन के लिए बाबा महाकाल की सवारी 23 अक्टूबर को निकाली जाएगी।

ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास ने बताया कि तिथि की घट-बढ़ के कारण 23 को ही दशमी रहेगी। इसलिए इसी दिन दशहरा उत्सव मनाया जाना चाहिए। लेकिन रावण दहन के आयोजकों का कहना है कि जिस दिन सरकारी अवकाश घोषित किया गया है, उसी दिन रावण दहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर- एमपी में 30 प्रतिशत कम हो जाएगा स्कूल बस- वैन का किराया