19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां सीखी थी कृष्ण ने 64 कलाएं, वे अब आप भी देख सकेंगे…

सांदीपनि आश्रम में भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा ने सीखी ६४ कलाओं की कलाकृति की बनी गैलरी

2 min read
Google source verification
patrika

Krishna,photo gallery,culture department,guru sandipani,Sandipani ashram ujjain,

उज्जैन. भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली सांदीपनि आश्रम में तीन हजार वर्ष बाद फिर से श्रीकृष्ण की पढ़ाई का स्वरूप जीवंत हुआ है। ऐसा आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा द्वारा गुरु सांदीपनि से सीखी गई ६४ कलाओं से सजी फोटो गैलरी के लगने से हुआ।

यहां गुरु सांदीपनि की ओर से सिखाई गई हर विद्या की आकर्षक तस्वीर के साथ भगवान कृष्ण बलराम और सुदामा को पढ़ाई करते दिखाया गया है। खास बात यह कि तस्वीरों के साथ भगवान को पढ़ाई विद्या के संस्कृत और हिंदी में बताया गया है कि कौन-सी विद्या भगवान सीखीं। यही नहीं, पूरे परिसर में आकर्षक बगीचे के साथ कुटिया भी बनाई जा रही है जो आश्रम की छवि को प्रस्तुत करेगी। बता दें संस्कृति विभाग की ओर से करीब एक करोड़ रुपए खर्च यह फोटो गैलरी बनाई जा रही है।

६४ दिन में सीखी थी ६४ कलाएं

सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण, भाई बलराम और मित्र के साथ करीब १२६ दिन रहे थे। यहां उन्होंने ६४ दिन में ६४ कलाएं सीखी थी। इसमें विशेषकर धनुर्विदया, अस्त्र, मंत्रोपनिषद, अश्व रोहण, इंद्रजाल-जादूगरी, नृत्य, बच्चों का खेल, विजय प्राप्त करने वाली विद्या, सांकेतिक भाषा बनाना, जल को बांधना, बेल-बूटा बनाना, खानों की पहचान, विदेशी भाषा, कूटनीति, ग्रंथों को पढाऩे की चतुराई, छल से काम निकालना, मणियों के रंग पहचानना, पहेलियां बुझना, बालों की सफाई का कौशल, वस्त्रों का छिपाना या बदलने जैसे अन्य विद्या सीखीं थी।

यहां मिले थे महाभारत काल के पात्र

सांदीपनि आश्रम का उल्लेख महाभारत, श्रीमद्भागवतकथा, ब्रह्मापुराण, अग्निपुराण तथा बह्मवर्तपुराण में है। इसके अलावा यहां से तीन हजार वर्ष पुराने चित्रित घूसर पात्र मिले है। ये पात्र हस्तिनापुर, इंद्रप्रस्थ, मथुरा, अहिच्त्रा और कौशम्बी से प्राप्त अवशेषों से मिलते-जुलते हैं।

गौमती कुंड भी आकर्षक रूप लेगा

आश्रम में बने गौमती कुंड भी आकर्षक रूप लेगा। सिंहस्थ के दौरान पीचिंग का काम किया था। अब कुंड पर आकर्षक लाइटिंग व फव्वारे लगाए जाएंगे।

पर्यटकों को करेगा आकर्षित
सांदीपनि आश्रम में लगी फोटो गैलरी शहर आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा। वर्तमान में यहां सिर्फ सांदीपनि का मंदिर है। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा से जुड़ी जानकारी मौखिक रूप से दी जाती है । अब मंदिर में फोटो गैलरी से पर्यटक जान सकेंगे कि भगवान ने यहां किस तरह की पढ़ाई की थी।
&संस्कृति विभाग की ओर से गुरु सांदीपनि द्वारा भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा को पढ़ाई गई ६४ कलाओं की फोटो गैलरी बनाई गई है। इससे शहर आने वाले श्रद्धालु सांदीपनि आश्रम के महत्व और भगवान की पढ़ाई के बारे में जान सकेंगे।
राहुल व्यास, पुजारी, सांदीपनि आश्रम