सोमवार को प्याज की बदबू से मंडी के कुछ हम्मालों को उलटी हो गई। मंडी के गेट के समीप संचालित न्यू लूक कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे को भी परेशान होना पड़ा। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय की छुट्टी कर दी। इधर मंडी में रखा प्याज को उठाने के लिए ठेकेदार ने प्याज की छटनी की है। लगभग 500 क्विंटल खराब प्याज को जेसीबी से नष्ट किया गया। इन प्याज को अब शहर से बाहर फेंका जाएगा। मंडी परिसर में लगभग 5 हजार क्विंटल प्याज का स्टॉक है। जिसको उठाने का ठेका इंदौर के एक ठेकेदार ने लिया। ठेकेदार द्वारा लगभग 50 मजदूरों के माध्यम से प्रतिदिन प्याजों की छटनी की जा रही है।