13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली की युवती ने उज्जैन में किया सुसाइड, एक साल पहले ही की थी लव मैरिज

माता-पिता द्वारा त्यागने और पति के बीमार रहने से थी आहत

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Suicide,crime,death,love marriage,post mortem,ujjain news,FSL team,

माता-पिता द्वारा त्यागने और पति के बीमार रहने से थी आहत
उज्जैन। दिल्ली की रहने वाली युवती ने उज्जैन के लड़के से प्रेम विवाह कर लिया इससे नाराज परिजनों ने उससे रिश्ते-नाते तोड़ लिए। पति को भी एक साल बाद हर्निया की बीमारी हो गई, इससे आहत युवती ने शुक्रवार रात सार्थक नगर के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

एक दिन पहले ही हुआ था पति का ऑपरेशन
मृतका के जेठ नितिन ने बताया कि प्रिया पति मुकेश निवासी सार्थक नगर ने शुक्रवार रात घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, एक दिन पूर्व ही मुकेश का निजी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। घर के सभी सदस्य अस्पताल गए थे, रात को जब नितिन घर पहुंचे, तो कमरे का मंजर देख सहम गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
बाद में पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर एफएसएल टीम प्रभारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ भी मौके पर पहुंच गई थीं, जिन्होंने मौका मुआयना किया है। शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

लव मैरिज से नाराज थे माता-पिता
मृतका प्रिया (२१) दिल्ली की रहने वाली है, जिसने उज्जैन के सार्थक नगर निवासी मुकेश से एक साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। जेठ नितिन ने बताया कि उसके माता-पिता लव मैरिज से नाराज थे, उन्होंने उससे रिश्ता तोड़ दिया था। भाई मुकेश को भी हर्निया की बीमारी हो गई, जिसका एक दिन पूर्व ही ऑपरेशन किया गया है, जो अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस ने दी माता-पिता को सूचना
पुलिस ने प्रिया के दिल्ली में रहने वाले परिजनों को भी मोबाइल पर सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिजनों के बयान लिए हैं, आगे जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि युवती ने आत्महत्या क्यों की है।