24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर के बाहर महिलाओं में मारपीट, आधे घंटे तक चलता रहा विवाद

थाने से महज 50 मीटर की दूरी की घटना, भीड़ जमा पर नहीं पहुंची पुलिस

2 min read
Google source verification
patrika

Mahakal Temple,beating,police thana,mahakal darshan,

उज्जैन. पिछले दिनों महाकाल मंदिर के पास हुई हत्या वाले स्थान (भस्म आरती गेट के बाहर) पर ही रविवार रात 10 बजे के करीब आधा दर्जन दर्शनार्थी महिलाओं में 30 मिनट तक विवाद और मारपीट चलती रही। महाकाल थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर झूमा झटकी और मारपीट के इस विवाद को लोगांे की भीड़ देखने के लिए जुटी रही, परंतु थाना पुलिस का कोई भी जवान विवाद को निपटाने नहीं पहुंचा। आखिर कुछ लोगों ने किसी तरह विवाद को निपटाया और मारपीट कर रही महिलाओं को थाने पहुंचाया। यहां भी पुलिस की लापरवाही सामने आई दोनों पक्षों की महिलाओं को समझाइश देने के बजाय पुलिस ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया और थाने से बाहर जाने को कहा। बाद में महिलाएं थाने के बाहर ही विवाद करती रही।

महाकाल मंदिर से लड्डू प्रसाद की चोरी में सेवक को नोटिस
महाकाल मंदिर परिसर के भंडार से लड्डू प्रसादी की चोरी के मामले में नोटिस जारी किए गए हैं। लड्डू प्रसाद की चोरी की घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मंदिर समिति को सूचना मिली थी कि प्रसाद भंडार से लड्डू चोरी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीडी भी दी गई थी।

जांच के लिए मंदिर प्रबंध समिति के सीसीटीवी फुटेज देखने पर भंडार से तीन अलग-अलग लोग झोले में लड्ड् प्रसादी ले जाते नजर आए। मंदिर की आइटी सेल के माध्यम से फुटेज की पड़ताल करने पर सामने आया कि गुपचुप तरीके से लड्ड् ले जाने वाले तीनों लोग मंदिर के सेवक हैं। सहायक प्रशासक सीएस जोशी ने बताया कि मामले में प्रसाद भंडार के प्रभारी सीके शास्त्री के साथ अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं।

गणवेश नहीं पहनी, सेवक निलंबित
महाकाल मंदिर में निर्धारित गणवेश पहनकर नहीं आने पर एक सेवक को निलंबित और अभद्रता पर दूसरे को नोटिस जारी किया गया है। मंदिर के सेवक गोपाल जोशी का गणवेश नहीं पहनकर आने के कारण निलंबित कर दिया है। वहीं मंदिर के इलेक्ट्रिशियन को अभद्रता की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है।