रुनीजा. चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन रुनीजा में गणगौर का पर्व मनाया। महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर तो बालिकाओं ने अच्छे वर की कामना को लेकर गणगौर का व्रत किया। मंदिरों में जाकर या किसी के घर जाकर सामूहिक रूप से भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन कर आशीर्वाद मांगा। इस अवसर रुनीजा माहेश्वरी महिला मंडल ने सामूहिक गणगौर उत्सव मनाया, जिसमें समाज की महिलाओं के साथ-साथ नगर की महिलाएं भी शामिल हुई। ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर रुनीजा से ढोल धमाकों के साथ फूलपाती निकाली और समाज के मंदिर पर माता गणगौर का पूजा अर्जन कर व्रत का समापन कर प्रसादी वितरण की।