नगर के किन्नर समाज के प्रमुख सपना मौसी व उनके शिष्यों ने मारुति मित्र मण्डल विक्रम रोड की ओर से आयोजित मां दुर्गा के पांडाल में मंगलवार रात्रि में पूजन अर्चन पश्चात बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु गरबा नृत्य में भाग लिया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं एवं नागरिकगण भक्तिरस से परिपूर्ण गरबा नृत्य की आराधना देखकर श्रृद्धा भाव से अभिभूत हो गए। अंत में मारुति मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण ने अंकित पंचौली (शम्भु), मुकेश कौशल, संजय कौशल, अंकित यादव, जितेन्द्र पंचौली, सुरेश आचार्य, अभिषेक पंचौली आदि ने किन्नर समाज के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।