25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नृत्य की आराधना, किन्नरों का गरबा

नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गरबा नृत्य किया जा रहा है। वहीं  मारुति मित्र मण्डल विक्रम रोड़ पर किन्नरों द्वारा गरबा में हिस्सा लेने से आकर्षण का केन्द्र बन गया।

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Oct 06, 2016

worship dance garba of transgender

worship dance garba of transgender

बडऩगर. एक ओर जहां नगर में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर महिला, युवती एवं बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य किया जा रहा है। वहीं मारुति मित्र मण्डल विक्रम रोड़ पर किन्नरों द्वारा गरबा महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से यह स्थान आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

सपना मौसी व उनके शिष्यों ने
नगर के किन्नर समाज के प्रमुख सपना मौसी व उनके शिष्यों ने मारुति मित्र मण्डल विक्रम रोड की ओर से आयोजित मां दुर्गा के पांडाल में मंगलवार रात्रि में पूजन अर्चन पश्चात बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु गरबा नृत्य में भाग लिया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं एवं नागरिकगण भक्तिरस से परिपूर्ण गरबा नृत्य की आराधना देखकर श्रृद्धा भाव से अभिभूत हो गए। अंत में मारुति मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण ने अंकित पंचौली (शम्भु), मुकेश कौशल, संजय कौशल, अंकित यादव, जितेन्द्र पंचौली, सुरेश आचार्य, अभिषेक पंचौली आदि ने किन्नर समाज के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।




navratri-mela-1475728298.jpg" border="0" title="worship dance garba of transgender" alt="worship dance garba of transgender" align="center" margin-left="10" margin-right="10">

कालिका मेले में डांस का सेमीफाइनल
नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत कालिका माता मंदिर किला प्रांगण पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन दर्शन लाभ लिया जा रहा है। वहीं नगर पालिका द्वारा आयोजित मेले में झूले-चकरी, चाट का आनंद बच्चों से लेकर बड़े तक ले रहे हैं। चौथे दिवस मंगलवार को डांस सेमीफाइनल का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व नपा अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी, शिक्षाविद् रमाकांत आचार्य, कांग्रेस नेता मनोहर शर्मा, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष रामगीर वर्मा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के दौरान फायनल डांस कॉम्पीटिशन हेतु श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन निर्णायकों द्वारा किया गया जो 6 अक्टूबर को होगा।




आराधना के साथ सांस्कृ तिक कार्यक्रम
कायथा. नवरात्रि प्रारम्भ होने के साथ ही नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। गरबा पंडालो में बालिकाओं द्वारा डांडिया गरबा प्रस्तुतियां दी जा रही है। मालवीय मोहल्ला में मां अंबे की प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिदिन बालिकाओं द्वारा गरबा रास किया जा रहा है। प्रतिदिन महाआरती की जाती है। यहां आने वाले मां अम्बे के भक्तों को असुविधा नहीं हो इस हेतु नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य जयराम मालवीय, राहुल अकेला, रामप्रसाद अकेला, कन्हैया परमार, होकम परमार, राकेश चौहान, रवि चौहान आदि उपस्थित रहते है।

ये भी पढ़ें

image