8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WWE भारतीय रेसलर ‘सांगा’ ने की भस्मारती, महाकाल के दर्शन कर बोले ‘मैं धन्य हुआ, यहां फिर आऊंगा’ Watch Video Madhya Pradesh

भारतीय WWE रेसलर सौरव गुर्जर 'सांगा' गुरुवार को महाकाल की शरण में पहुंचे। वे सुबह भस्म आरती में यहां शामिल हुए। भस्मारती के बाद सौरव ने गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल के दर्शन किए।

less than 1 minute read
Google source verification
wwe_wrestler_in_mahakal_temple_ujjain_mp.jpg

भारतीय WWE रेसलर सौरव गुर्जर 'सांगा' गुरुवार को महाकाल की शरण में पहुंचे। वे सुबह भस्म आरती में यहां शामिल हुए। भस्मारती के बाद सौरव ने गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल के दर्शन किए। सांगा उज्जैन महाकाल की नगरी बुधवार-गुरुवार की रात ही पहुंच गए थे। वे तड़के 2 बजे ही भस्मआरती में शामिल होने लाइन में लग गए थे। आपको बता दें कि WWE NXT में सौरव काे सांगा के नाम से जाना जाता है।

धोती-सोले में भस्मारती में पहुंचे सांगा को देखकर अन्य भक्त काफी उत्साहित नजर आए। सांगा ने नंदी हॉल में बैठकर 1 घंटे तक आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांगा ने महाकाल मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि मैं यहां दोबारा फिर आऊंगा, महाकाल के दर्शन करके मैं धन्य हो गया।

बता दें कि हाल ही में WWE में एक जीत के बाद सांगा ने पुष्पा स्टाइल में जीत का जश्र मनाया था। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सांगा ने कहा कि 'अमरीका में भारत का भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर ही उतरता हूं। ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने'

बड़े और छोटे पर्दे पर भी आ चुके हैं नजर

सांगा केवल एक शानदार रेसलर ही नहीं हैं बल्कि वे रिंग से इतर वे बड़े और छोटे परदे पर भी कमाल दिखा चुके हैं। बड़े पर्दे पर वे फिल्म ब्रह्मास्त्र में विलेन के रूप में दिखे हैं, तो छोटे पर्दे पर स्टार प्लस पर आने वाले महाभारत में भीम की भूमिका में नजर आ चुके हैं।