
ujjain news,mahakal,ujjain mahakal,ujjain mahakal temple,Ujjain Mahakal Mandir,yagyopavit,
उज्जैन. महाकाल वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान चिंतामन में चार दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इसकी शुरुआत संस्थान में निर्मित मंदिर में मां सरस्वती प्रतिमा की पूजा-अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा से होगी। बटुकों के यज्ञोपवित संस्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुति, पुरस्कार वितरण और दो दिन पौरोहित्य कर्म पर राष्ट्रीय कार्यशाला होगी।
24 से 27 फरवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन
शोध संस्थान के प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने बताया संस्थान के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में 24 से 27 फरवरी तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महाकाल वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के लिए जयपुर में निर्मित मां सरस्वती प्रतिमा की शनिवार को पूजा-अनुष्ठान के साथ प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। 25 फरवरी को संस्थान के 35 बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बटुकों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया है।
पौरोहित्य कर्म पर राष्ट्रीय कार्यशाला
डॉ. त्रिपाठी ने बताया 26 व 27 फरवरी को दो दिन पौरोहित्य कर्म पर कार्यशाला होगी। इसमें देश-प्रदेश के 50 से अधिक विद्वान शामिल होंगे। आयोजन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के सहयोग से आयोजित पौरोहित्य कर्म पर कार्यशाला में विद्वान पौरोहित्य की वैज्ञानिकता, लोक सापेक्षता, यज्ञीय मंडप, वेदी एवं मंडलों के निर्माण विधि, पूजा विधि आदि विषयों पर व्याख्यानों के माध्यम से बटुकों को विशेष जानकारी एवं प्रशिक्षण देंगे।
झूलेलाल मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा चेटीचंड पर्व
उज्जैन पत्रिका. सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल का प्रकटोत्सव 19 मार्च को झूलेलाल मंदिर डग्गरवाड़ी में धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त निर्णय मंदिर के अध्यक्ष मोहन वासवानी ने कार्यकारिणी की बैठक में सर्वानुमति से लिया। प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण से उत्सव प्रारंभ होगा, जिसके बाद भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति व सत्संग का कार्यक्रम होगा। दोपहर 1 बजे महाप्रसादी व शाम 4 बजे डांडिया रास होगा। शाम 6 बजे भगवान झूलेलाल की ज्योत व
भगवान झूलेलाल की शाही झांकी डग्गरवाड़ी से सब्जी मंडी, टंकी चौराहा, ढाबा रोड़, दानी गेट होते हुए रामघाट पहुंचेगी जहां ज्योत विसर्जन की जाएगी। तत्पश्चात रामघाट पर ही भजन संध्या व सांस्कृतिक
कार्यक्रम होंगे। बैठक में चंदीराम, प्रकाश कोटवानी, अशोक सीतलानी, दयालदास लालवानी, राधिका दादवानी, वर्षा आडवाणी, लक्ष्मण मोटवानी, जयकिशन राजवानी, विनोद राजवानी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
चैत्र मास की पहली जत्रा ७ मार्च सेइस बार चार जत्रा, तैयारियों को लेकर २४ को बैठक
उज्जैन पत्रिका. चिंतामण गणेश मंदिर में चैत्र मास की पहली जत्रा ७ मार्च को आयोजित की जाएगी। इस बार चार जत्रा होगी। तैयारियों को लेकर चिंतामण मंदिर प्रबंध समिति की बैठक २४ फरवरी को होगी। इसमें व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर निर्णय लिए जाएंगे। चैत्र मास के प्रति बुधवार को चिंतामण गणेश मंदिर में जत्रा का आयोजन किया जाता है। इस बार कुल चार बुधवार को जत्रा होगी। पहली जत्रा 7 मार्च बुधवार को पहली जत्रा होगी। भगवान चिंतामण के दरबार में जत्रा पर बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा इंतजाम किए जाते हैं। चिंतामण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष क्षितिज शर्मा ने बताया कि चैत्र मास श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराने के लिए अनेक व्यवस्था की जाएगी। इस क्रम में प्रबंध समिति की बैठक शनिवार को रखी गई है। मंदिर में रंगाई-पुताई, छाया के लिए टेंट, परिसर में फर्श की रिपेयरिंग, मेटिंग, मंदिर पर लाइटिंग से सजावट जैसे कई कार्य किए जाएंगे। चिंतामण मंदिर के पुजारी शंकर गुरु ने बताया पहली जत्रा 7 मार्च, दूसरी 14, तीसरी 21 व चौथी व अंतिम जत्रा 28 मार्च को आयोजित होगी।

Published on:
23 Feb 2018 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
