बारीश की मार से इस साल किसानों को गेहंू और सोयाबीन की फसल में खासा नुकसान हुआ है। कुछ किसान जिन्होंने डॉलर चने की फसल बोई थी, उन्हें दिवाली तक अच्छा भाव मिल सकता है। हालांकि डॉलर चने की फसल का समय अभी नहीं है, कुछ ही किसानों ने फसल बोई थी, जिन्हें फायदा हो रहा है। अक्टूबर माह में शनिवार तक 10 हजार बोरी डॉलर चने की आवक हुई है। मंडी निरीक्षक संतोष मालवीय ने बताया डॉलर के रेट के साथ आवक भी बढ़ रही है। दिवाली तक डॉलर के भाव करीब 7500 रुपए पहुंच सकता है। इसके साथ ही देसी चना भी अच्छे भाव में बिक रहा है, लेकिन आवक प्रतिदिन मात्र दस से पंद्रह बोरी की होती है। शनिवार को देसी चना 5035 रुपए प्रति क्विंटल बिका। मालवीय ने बताया कि चने की फसल का समय नहीं होने के आवक कम हो रही है, लेकिन जिन किसानों के पास स्टॉक में डॉलर चना रखा है, उन्हें इस दिवाली उसका फायदा मिल सकता है।