
महाकाल सवारी निकालने को ललकारनेवाला युवक अब अब गिड़गिड़ाने लगा
उज्जैन में सोमवार को महाकाल सवारी निकालने को ललकारनेवाला युवक अब अब गिड़गिड़ाने लगा है। इतना ही नहीं, वह हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। धमकी देनेवाला युवक अब कह रहा है कि मुझसे गलती हो गई है, मुझे माफ कर दें। इस युवक ने पुलिस के समक्ष कहा था कि सवारी निकालकर दिखा दो...। इसका वीडियो भी वायरल हो गया जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जबर्दस्त विरोध किया था। देर रात तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद युवक की हेकड़ी निकल गई।
गोलामंडी में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने गए मुस्लिम समाज और कांग्रेस नेताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे एक युवक ने महाकाल की सवारी निकालने पर धमकी दी थी। इसका वीडियो वायरल हो गया तो हिंदू उत्तेजित हो उठे। सैकड़ों लोगों ने देर रात तक माधव नगर पुलिस थाने का घेराव किया और टॉवर चौराहे पर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात युवक पर प्रकरण दर्ज कर लिया।
अब आरोपी का नया वीडियो सामने आया है जिसमें 'महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो...' की धमकी देने वाला माफी मांग रहा है। उसने इस धमकी पर माफी मांग ली है। वीडियो में युवक कह रहा है कि मेरे शब्दों से हिंदू भाइयों की भावना आहत हुई, मैंने आपका दिल दुखाया इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। मैं शर्मसार हूं, मुझे माफ कर दो। युवक ने बाकायदा RSS और हिंदू संगठनों का नाम लेते हुए माफी मांगी है।
गौरतलब है कि महाकाल सवारी नहीं निकलने देने की धमकी पर हिंदू वादी संगठनों और भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला भी फूंका था। कांग्रेस नेताओं रवि भदौरिया व नूरी खान के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी।
Published on:
30 Jul 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
