
16 dog squads of forest department are learning the tricks of finding forest crimes
उमरिया. वन अपराधों की रोकथाम (prevention of forest crimes) को लेकर बांधवगढ में प्रदेश के सभी टाईगर रिजर्व (bandhavgarh tiger reserve) और व विभाग के डॉग स्क्वॉड (dog skwad) का सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को पीसीसीएफ पुष्कर सिंह द्वारा किया गया। उक्त सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही डॉग स्क्वॉड (dog skwad) का स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के डॉग स्कवाड (dog skwad) को वन अपराधों (forest crimes) की खोज के गुर सिखाये जा रहे है। हालांकि यह सभी डॉग स्कवाड (dog skwad) अपने निर्धारित 9 महीने की ट्रेनिंग में पहले से ही ट्रेंड है। इसके बाद भी उनकी कुशलता को बराबर बनाए रखने और वह नई ऊर्जा के साथ अपने काम को अंजाम दें इसी उद्देश्य से उक्त रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया है। जिससे की डॉग और हैंडलर को वन अपराधों के अनुसंधान में मदद मिलेगी। डॉग स्क्वॉड के ट्रेनिंग का पूरा शेड्यूल पांच दिनों का रखा गया है। जिसमे प्रदेश के टाईगर रिजर्व और वन विभाग के सभी 16 डॉग स्कवाड (dog skwad) शामिल हैं और अनुसंधान के गुर सीखेंगे। डॉग स्कवाड के ट्रेनिंग की शुरुआत रविवार से हुई है। जिसमें श्वान दलों को अपराध के अन्वेषण से जुड़ी बारीकियों के गुण सिखाये जा रहे हैं। जिससे कि एक सशक्त डॉग स्क्वॉड (dog skwad) प्रदेश में वन अपराध खासकर वन्यजीवों के शिकार के मामलों के अनुसंधान व उन्हे रोकने में कारगर साबित हो सके।
Published on:
06 Dec 2021 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
