17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुदाय विकास प्रशिक्षण में शामिल हुए 42 युवा मंडल के सदस्य

3 दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
42 youth board members participated in community development training

समुदाय विकास प्रशिक्षण में शामिल हुए 42 युवा मंडल के सदस्य

उमरिया. नेहरू युवा केन्द्र उमरिया द्वारा 3 दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण का आयोजन उत्कृष्ट बालक छात्रावास में किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडो से 42 युवा मंडलो के सदस्यों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र कार्यक्रम में विद्या की देवी सरस्वती व युवाओ के प्रेणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्रपटल में माल्यापर्ण कर किया गया। नेहरू युवा केन्द्र उमरिया जिला युवा समन्वयक सुधीर सिंह ने 3 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान उदय सिंह ने प्रतिभागियों को मस्तिष्क कैसे स्थिर करें इसकी सीख दी गई। गणेश प्रसाद ने युवाओं को योग से होने वाले लाभों एवं योगाभ्यास की जानकारी दी। समापन सत्र में कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक द्विवेदी एवं श्रवण चतुर्वेदी ने युवाओ को सामाजिक क्षेत्र और स्वयं के विकास के साथ-साथ अपने समुदाय का विकास करने के लिए युवाओ को प्रेरित किया गया। श्रवण चतुर्वेदी ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र से जुडकर समाज के हित के लिए काम करें ताकि गांव और राष्ट्र निर्माण के प्रति सहिभागिता प्रदान कर सकें। कार्यक्रम के अंत मे युवा मंडलो के सदस्यों को 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नेहरू युवा केंद्र जिला युवा समन्वयक सुधीर सिंह, लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी, श्रवण चतुर्वेदी, पूर्व अधीक्षक अशोक द्विवेदी, उदय सिंह, गणेश प्रसाद, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक उत्कर्ष माथुर, गोविंद, पंकज, आफरीन आराधना, अमन, मंडल अध्यक्ष संकल्प कोल, संतोष, राहुल कोल एवं समस्त युवा मंडलो के सदस्यों ने सहभागिता प्रदान की।