12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

59 साल के यज्ञ नारायण सेन ने कर दिया कमाल, 35 प्रतियोगिताओं में 140 गोल्ड मैडल हैं उनके नाम

वन विभाग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में लेते हैं हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification
59 years old Yagya Narayan Sen has done wonders, he has 140 gold medals in 35 competitions

59 years old Yagya Narayan Sen has done wonders, he has 140 gold medals in 35 competitions

उमरिया. हम आज बात कर रहे हैं एक ऐसे धावक की जो 59 साल की उम्र भी कमाल दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि उप वन मण्डल उमरिया में पदस्थ यज्ञ नारायण सेन ने वन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में दौड़ तथा तेज चाल में स्वर्ण पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन कर रहे हंै। यज्ञ नारायण सेन जिले के उप वन मण्डल उमरिया में सहायक ग्रेड- 3 के पद पर कार्यरत है। यज्ञ नारायण बताते हैं इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। उनका कहना है कि बचपन में मिली पिता से डांट का यह असर है कि आज वह हर प्रतियोगिता में अव्वल आ रहे हैं।
नौकरी में आने के बाद वन विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में उन्होने भाग लेना प्रारंभ किया। भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में 25 किमी दौड़, 10 किमी पैदल चाल, 5 किमी दौड़ के अलावा 1500 मीटर तेज चाल में प्रथम स्थान अर्जित किया। इस सफलता के बाद उनका चयन आगामी 9 मार्च को पंचकुला हरियाणा मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक 35 से अधिक प्रतियोगिताओं मे भाग लिया है। जिसमें उसने 140 गोल्ड मैडल अर्जित किए है। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए बताया कि नवरात्र के त्यौहार में मां शारदा के दर्शन के लिए पैदल मैहरा धाम पहुंचे थे। कटनी पीर बाबा से सुबह 6 बजे दर्शन के लिए निकले तथा उसी दिन सायं 8 बजे मैहर पहुंचकर मां शारदा की आरती में भाग लिया। उनकी इस उपलब्धि पर वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद तथा उप वनमण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।