
8-year-old bear dies after being hit by train
उमरिया. सामान्य वन क्षेत्र अंतर्गग्त रेल हादसे में एक नर भालू की मौत हो गई। घटना घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा बीट के पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची वन अमले द्वारा भालू का पीएम कराते हुए घटना की छानबीन शुरु कर दी है। हादसा कैसे हुआ इसकी अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को घनुघुटी वन परिक्षेत्र के अमिलिहा बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर-235 वन क्षेत्र से सटे डाउन लाइन रेल ट्रैक पोल क्रमांक 922/36 पर एक भालू मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना वन विभाग को दी गई। घटना के संबंध में घुनघुटी वन परिक्षेत्राधिकारी हरीश तिवारी ने बताया कि अमिलिहा सर्किल के करीब 8 वर्षीय नर भालू की रेल हादसे में मौत हुई है। हुआ है। हुए इस हादसे में नर भालू की मौत हुई है, जिसकी कार्यवाही की जा रही है। जाँच के बाद ही उक्त घटना की सही जानकारी हो पाएगी।
Published on:
11 Oct 2021 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
